आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? पूरी गाइड

आर्मेनिया पश्चिमी एशिया में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत और शांत देश है जो पिछले कुछ वर्षों में अपने आर्थिक विकास की वजह से पूरी दुनिया में जाना जा रहा है। अगर आप भारतीय है या किसी अन्य देश में रहते है और आप आर्मेनिया जैसे देश में नौकरी करने की सोच रहे है थे तो सबसे पहले आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?

यह सवाल काफी अहम इसलिए भी है कि बिना वर्क परमिट के आप अर्मेनिया में नौकरी कर सकते है और अर्मेनिया क्या आप दुनिया के किसी देश में भी वर्क और वीजा के बगैर कानूनी तौर पर नौकरी नहीं कर सकते है। अगर आप सच में अर्मेनिया में नौकरी करना चाहते है तो सबसे पहला कदम आपके लिए होगा आर्मेनिया का वर्क परमिट प्राप्त करना।

इसलिए इस लेख में हम एक महत्वपूर्ण सवाल आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? इसके बारे में जानेंगे और इससे जुड़े सारी जानकारी आपको देने की कोशिश करेंगे तो बस आप इस लेख को एक बार शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए इस लेख को शुरू करते है।

आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?

वर्क परमिट क्या होता है?

सबसे पहले हम यह जानने कि कोशिश करते है कि वर्क परमिट होता क्या है और यह एक विदेशी के लिए किसी भी देश में काम करने के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है और इसे जानने के बाद हम अपने इस लेख के अहम प्रश्न आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? के बारे में जानेंगे।

वर्क परमिट आधिकारिक और कानूनी दस्तावेज होता है जो एक विदेशी नागरिक को अन्य किसी देश में नौकरी या जॉब करने के लिए आवश्यक होता है इसके बिना पर ही आप अर्मेनिया जैसे देश में नौकरी कर सकते है अगर आप कानूनी तौर पर आर्मेनिया में नौकरी करना चाहते है तो आपको आर्मेनिया का वर्क परमिट प्राप्त करना बेहद ही जरूरी है।

इसे यानी वर्क परमिट प्राप्त करने के लिए कुछ नियम और कानून को बनाए गए है जिसे प्रॉपर तरीके से फूलों करने पर ही आप इसे प्राप्त कर सकते है और उन सारे कानूनों के बारे में आपको जानना बेहद ही आवश्यक है। इस प्रक्रिया में नियोक्ता (employer) की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि आमतौर पर क्या हमेशा ही वही वर्क परमिट के लिए अप्लाई करता है उसके बाद ही यह आपके पास पहुंचता है।

आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?

आर्मेनिया वर्क परमिट के लिए आवश्यक दस्तावेज

आइए अब हम आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए किन किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है उनके बारे में भी विस्तार से जानने की कोशिश करते है।

यह नीचे कुछ जरूरी दस्तावेज दिए गए है जिनका होना आपके पास बेहद ही जरूरी है:

  • पासपोर्ट जो कम से कम 6 महीने वैधता का हो।
  • उसके बाद आपके पास जॉब ऑफर लेटर का होना जरूरी है जो अर्मेनिया के किसी कम्पनी के द्वारा भेजा गया हो।
  • नेक्स्ट आपका एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट बना हुआ होना चाहिए जैसे वेतन, पद और कार्य अवधि का।
  • फोटोग्राफ यानी कि पासपोर्ट साइज (3.5 x 4.5 cm) फोटो आपके पास होना बेहद ही जरूरी है।
  • नौकरी के लिए यानी कि आपकी शिक्षा या योग्यता को दर्शाने के लिए डिप्लोमा या प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए।
  • इसके इलावा कुछ मामले में आपको निमंत्रण पत्र, उड़ान टिकट, आवास प्रमाण जैसे दस्तावेज भी आवश्यक पद सकते है।

Read Also : कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए?

What is the salary of a light duty driver in Kuwait?

आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए योग्यता

  • सबसे पहले तो आपके पास आर्मेनिया के कंपनी का जॉब ऑफर लेटर होना चाहिए।
  • उसके बाद आपकी जो शैक्षिक योग्यता और अनुभव हो वह उस जॉब के साथ मेल भी खानी चाहिए।
  • आपके पास आर्मेनिया का वर्क परमिट और वीजा होना जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप कानूनी तौर पर आर्मीनिया में नौकरी नहीं कर सकते है।
  • आपकी स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) अनिवार्य होनी चाहिए।

आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?

आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहला चरण यह है कि आपको आर्मेनिया के किसी कम्पनी में अपनी नौकरी को सुरक्षित करना होगा।
  • उसके बाद आपका जो नियुक्त होगा वह आपके वर्क परमिट के लिए आपकी ओर से एमएलएसए में आवेदन करेगा।
  • आप चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है आर्मेनिया का माइग्रेशन डिपार्टमेंट https://www.migration.am पर आवेदन करे।
  • जितने आवश्यक दस्तावेज है जैसे पासपोर्ट वगैरा सभी को अपलोड करे और जितनी वहां फीस देने की आवश्यकता हो उसे पे करे।
  • इसके बाद आपका काम खत्म हो जाता है बस आप अब वर्क परमिट का इंतेज़ार करे और इस में समय 10 से 15 कार्यदिवस का समय लग सकता है।
  • आप का वर्क परमिट मंजूर होने के बाद, आप चाहे तो D1 वर्क वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या भारतीय नागरिकों के लिए आर्मेनिया का वर्क परमिट प्राप्त करना आसान है?

यह सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है तो इसका उत्तर है जी हा भारतीय नागरिकों के लिए आर्मेनिया का वर्क परमिट प्राप्त करना आसान ही माना जाता है अन्य किसी विकसित देश की तुलना में।

लेकिन यह पूरी तरह से आपके योग्यता, जॉब ऑफर, और तमाम दस्तावेज की पूर्ति पर निर्भर करता है। अमूमन आपका नियुक्त ही आपके वर्क परमिट की आवेदन को करता है लेकिन अगर आपके पास आर्मेनिया के किसी कम्पनी का जॉब ऑफर लेटर है तो यह प्रोसेस काफी आसान हो जाता है।

यानी का अगर आपके पास अगर जॉब ऑफर लेटर होता है तो एक भारतीय नागरिकों के लिए आर्मीनिया में वर्क परमिट को प्राप्त कर पाना काफी आसान हो जाता है।

आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?

वर्क परमिट की प्रोसेसिंग में कितना समय लगता है?

अगर आप आर्मेनिया का वर्क परमिट पाना चाहते है तो इसका समय लग भग 15 से 20 कार्यदिवस यानी कि (working days) लगेंगे। अगर आपके सारे दस्तावेज बिल्कुल सही है और आपके पास आर्मेनिया का जॉब ऑफर भी है तो यह प्रोसेस काफी आसान हो जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. क्या आर्मीनिया में नौकरी करना एक भारतीय के लिए सुरक्षित है?

आम तौर पर आर्मेनिया एक बेहद ही खूबसूरत, शांत और सुरक्षित देश माना जाता है और यहां अभी के टाइम पर भारी संख्या में भारतीय नौकरी करते है और अमूमन अर्मेनिया को जॉब के लिए और एक भारतीय के लिए सुरक्षित ही समझा जाता है।

2. क्या आर्मीनिया में एक भारतीय को नौकरी मिलना आसान है?

आर्मेनिया में एक भारतीय को नौकरी मिलना आसान हो है लेकिन अपने देश में नौकरी पाने जितना भी आसान नहीं है क्योंकि यहां सबसे पहले नौकरी को तलाश करने में अक्सर लोगों के पसीने छूट जाते है यानी उन्हें काफी कठिनाइयां पेश आती है।

3. क्या आर्मीनिया का वर्क परमिट प्राप्त करना मुश्किल कार्य है?

नहीं आर्मेनिया में वर्क परमिट प्राप्त करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है अगर आपके पास अर्मेनिया का नौकरी ऑफर लेटर है तो यह प्रोसेस आपके लिए आसान हो जाता है और वर्क परमिट के आवेदन करने का काम आपका नियुक्त ही संभलता है।

4. क्या आर्मेनिया में काम करने के लिए आर्मेनियाई भाषा आवश्यक है?

जी हा आर्मेनिया में कार्य करने के आर्मेनियाई भाषा का आना आवश्यक होता है लेकिन कई क्षेत्रों में सिर्फ इंग्लिश भाषा का उपयोग किया जाता है लेकिन आर्मेनियाई भाषा के आने से आर्मेनिया में नौकरी का पाना आसान हो जात है क्योंकि यह आपके सीवी में एक वजन को पैदा कर देता है।

5. आर्मेनिया में कौन-से सेक्टर में विदेशियों को नौकरी मिलने की संभावना अधिक है?

आर्मेनिया में कुछ ऐसे श्रेत्र है जहां सबसे ज्यादा विदेशियों को नौकरी दिए जाते है जैसे हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग, शिक्षा (English Teaching), और बिजनेस और ट्रेड जैसे श्रेत्र में एक भारतीय को नौकरी मिलना आसान समझा जाता है।

6. वर्क परमिट प्रक्रिया में कुल कितना खर्च आता है?

आर्मेनिया में वर्क परमिट का कुल खर्चा अमूमन 100 से 300 USD डॉलर के बीच तक आता है, इनमें कई कार्य शामिल है जैसे कि वर्क परमिट एप्लिकेशन फीस और रेजिडेंस परमिट (Residence Permit) jaise फीस शामिल है।

7. अर्मेनिया में एक इंग्लिश टीचर की कितनी सैलरी होती है?

आर्मेनिया में एक अंग्रेजी टीचर जो किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इंग्लिश पढ़ाता है तो आपकी औसत सैलेरी $500 से $1,200 USD प्रति माह होती है। इस सैलरी को ऊपर नीचे करने वाली कई चीजें है जैसे कि आपका अनुभव, योग्यता और भी कई चीजें।

आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?

Conclusion

तो अब तो आपको इस महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर लोगों की तरह से पूछा जाता है आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? इस टॉपिक पर हमने अपनी तरह से पूरी कोशिश की है कि आपको इस प्रश्न से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी और आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई शंका नहीं होगी क्योंकि इस लेख में हमने इस प्रश्न पर एक डिटेल गाइड देने की कोशिश करी है।

इस लेख जिसमें हमने आर्मेनिया में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? पर विस्तार से आपको जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको इस प्रश्न से जुड़ी कोई भी शंका हो तो आप बेझिझक हमसे नीचे कमेंट में पूछ सकते है।

अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया हैंडल्स में शेयर करे और ऐसे ही इन्फॉर्मेटिव पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहिए।

धन्यवाद!

Leave a Comment