काफी लोग यह सपना देखते है कि हम अज़रबैजान जैसे खूबसूरत देश में काम करे यानी कि जॉब करे ताकि हमारा लाइफस्टाइल और इनकम में बढ़ोतरी हो, और अज़रबैजान में एक छोटी सी नौकरी भी हमारे सोसाइटी में एक रेस्पेक्टफुल नौकरी मानी जाती है इसलिए कई लोग अज़रबैजान जैसे देश में एक विदेशी बन कर रहना और काम करना चाहते है लेकिन उनका मन में एक प्रश्न जोर आता है कि अज़रबैजान वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?
तो आज की इस लेख में हम इस पर आपको फुल गाइड देने वाले है क्योंकि यह जरूरी भी क्योंकि गलत तरीके से किया गया काम आपके सपने में बढ़ा भी डाल सकता है इसलिए आपको बस इस लेख को एक बार शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ ले।
अगर आप ने यह ठान लिया है कि आप अज़रबैजान में नौकरी करेंगे तो इसके लिए आपको वर्क परमिट (work permit) की आवश्यकता होगी। इसलिए आपको इसकी कोई जानकारी होनी बेहद ही जरूरी है इसलिए इस लेख में हम अज़रबैजान वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? इस पर विस्तार से आपको जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते है।
अज़रबैजान वर्क परमिट क्या होता है?
अज़रबैजान वर्क परमिट क्या होता है? को जानने से पहले हम यह जान लेते है कि अज़रबैजान वर्क परमिट क्या होता है? तो अज़रबैजान में किसी भी प्रकार के काम को करने के लिए हमे अज़रबैजान के वर्क परमिट की आवश्यकता होती है। वर्क परमिट एक आधिकारिक अनुमति पत्र होता है जो एक विदेशी को अज़रबैजान में नौकरी या जॉब करने की अनुमति देता है।
बिना वर्क परमिट के कोई भी विदेशी अज़रबैजान में कानूनी रूप से नौकरी नहीं कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें : Hotel house driver jobs in azerbaijan for indian
How to get a job in Azerbaijan from India?
अज़रबैजान वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें?
आइए अब हम इस लेख के प्रमुख सवाल अज़रबैजान वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? इस पर आपको स्टेप बाय स्टेप आपको जानकारी देते है।
स्टेप 1
सबसे पहला स्टेप यह की आपको अज़रबैजान के किसी भी कम्पनी की नौकरी का जॉब ऑफर लेटर भी प्राप्त करना होगा। उसके बाद हो आप वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते है।
स्टेप 2
दूसरे स्टेप में आपका नियोक्ता )State Migration Service) में ऑनलाइन आवेदन करेगा। जिसके लिए आपके पास कुछ विभिन्न दस्तावेज होने बेहद ही जरूरी है जैसे:
- पासपोर्ट की कॉपी
- जॉब कॉन्ट्रैक्ट
- कंपनी का रजिस्ट्रेशन प्रूफ
- टैक्स आईडी (Employer’s Tax Identification Number)
स्टेप 3
आवेदन जमा करने के बाद इस प्रक्रिया में 10 से 15 दिनों का समय लग सकता है अगर आपका जो वर्क परमिट है वो मंज़र हो जाता है तो आपके नियोक्ता के पास अप्रूवल लेटर शब्द पहले मिलेगा।
बता दे की अज़रबैजान का वर्क परमिट सिर्फ अज़रबैजान के नियोक्ता द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जो आपको अपने संगठन में एक विशेष नौकरी के लिए नियुक्त करना चाहता है।
वर्क परमिट और वर्क में वीजा में अंतर
अक्सर लोगों को लगता है कि वर्क परमिट और वर्क वीजा दोनों एक ही है इनमें कोई भी अंतर नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि की यह दोनों एक नहीं है बल्कि इनमें कुछ अंतर मौजूद है।
जैसे कि आप जानते है कि किसी भी विदेश में काम करने के लिए एक विदेशी के लिए वर्क परमिट और कार्य वीजा की आवश्यकता होती है और यह दोनों ही यानी वर्क वीजा और वर्क परमिट विदेश में काम करने के लिए एक जरूरी कानूनी दस्तावेज है।
1 वर्क वीजा
वर्क वीजा एक जरूरी और कानूनी दस्तावेज है जो किसी देश के द्वारा जारी किया जाता है जो एक विदेशी को एक निश्चित समय के लिए उस देश में रहने और कार्य करने की अनुमति देता है।
आम तौर पर कार्य वीजा कई प्रकार के लाए जाते है जिनमें जिनमें पर्यटक, छात्र और व्यावसायिक वीज़ा शामिल हैं। इसमें अंतर यह होता है कि इसमें आप अपने मन के मालिक होते है यानी आप कुछ भी कर सकते है आप डिजाइन कर सकते है, आप अपने मूड के अनुसार जैसे फ्रीलांसिंग कर सकते है कुछ भी आप पर कोई अधिकार जमाने वाला नहीं होता है।
2. वर्क परमिट
वहीं अगर वर्क परमिट की बात करे तो, अधिकतर लोग इसी पर यानी वर्क परमिट पर ही किसी विदेश में जाते है और काम करते है, इसमें क्या होता है कि आप किसी भी देश में जाते है काम करते है तो आप सिर्फ उसी यानी कम्पनी में काम कर सकते है जो आपका नियुक्त कहेगा इसके इलावा आप अपने मन से कुछ भी नहीं कर सकते है यानी इसमें आप कई लिमिटेशन में बांध जात हो जो वर्क वीजा में नहीं होता है।
वर्क वीजा और वर्क परमिट में बेहतर कौन सा है?
इस सवाल को भी अक्सर लोगों की तरफ से पूछा गया है कि वर्क वीजा और वर्क परमिट में बेहतर कौन सा है? तो बताते चले कि:
वर्क परमिट में आपकी लायबिलिटी काफी लिमिटेड होती है जितना बताया गया आपको उतनी सैलरी मिलेगी, यानी जितना आपका एग्रीमेंट हुआ है सिर्फ उतनी ही आपको तनख्या मिलेगी लिमिट में जितनी ड्यूटी आपको दी गई है वो करना पड़ेगा, जैसा वह आपको काम दे रहे है करना जैसे खाना देंगे वो खान पड़ेगा और जितना आपका वर्क एग्रीमेंट हुआ है उस पर आपको चलना पड़ेगा चाहे आप राजी हो या नाराज़।
बात अगर वर्क वीजा की करे तो मानो वर्क परमिट के ठीक विपरीत वर्क वीजा है आप अपने मन के मालिक जब चाहे 2 महीने में 3 महीने में घर आ सकते है जो चाहे काम कर सकते है जैसे डिजाइनिंग, और फ्रीलांसिंग। इसमें आप अपने हिसाब से काम करते है आपके मन अकड़े तो काम चले गए और मन नहीं किया तो घर पर बैठ गए आपका बॉस आपको फोन नहीं करेगा कि आप क्यों नहीं आए।
तो हमने सब आपके सामने रख दिया आप ही डिसाइड कर ले की किस में नुकसान है और जिस में फायदा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1. क्या Azerbaijan में नौकरी मिलना आसान है?
हा बिल्कुल अज़रबैजान में नौकरी मिलना आसान है बस आपके पास वर्क परमिट या वर्क वीजा होना चाहिए इसके बिना तो आप अज़रबैजान में किसी भी काम कानूनी तौर पर नहीं कर सकते है।
2. क्या बिना वर्क परमिट के अज़रबैजान में नौकरी कर सकती है?
नहीं बिना वर्क परमिट के अज़रबैजान में नौकरी नहीं कर सकती है अगर आप ऐसा करते है तो अज़रबैजान के कानून के खिलाफ जाते है और इसकी सजा आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है और आपको देश से भी निकाला जा सकता है।
3. क्या अज़रबैजान एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति को नौकरी प्रदान करती है?
हा बिल्कुल अज़रबैजान कम पढ़े लिखे व्यक्तियों को भी नौकरी देता है जैसे दिहाड़ी मजदूरी का काम वगैरा वगैरा।
4. क्या भारतीय अजरबैजान में काम कर सकते हैं?
हा बिल्कुल अज़रबैजान में भारतीय काम कर सकते है और आज के टाइम पर एक भारी संख्या में भारत से लोग अज़रबैजान में काम करते है इसलिए भारतीय को अज़रबैजान में नौकरी दी जाती है।
5. अज़रबैजान में नौकरी कैसे प्राप्त करें?
Hr.az और Jobsearch.az का सहारा आप ले सकते है अज़रबैजान में नौकरी तलाश करने के लिए क्योंकि ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स में नौकरी के विज्ञापन डाले जाते है।
6. क्या अज़रबैजान में नौकरी करना सुरक्षित है?
जी हा अज़रबैजान में नौकरी करना एक भारतीय के लिए तो सुरक्षित ही समझा जाता है और अज़रबैजान एक सुरक्षित देश है लेकिन आपको अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि कोई भी देश कोई भी शहर पूरी 100% अपराध से सुरक्षित नहीं होता है।
7. क्या अज़रबैजान में इंडियन फूड अवेलेबल है?
जी हा अज़रबैजान में इंडियन फूड उपलब्ध है कई ऐसे होटल, और रेस्टुरेंट है जो इंडियन फूड परोसते है और आम तौर पर आपको अज़रबैजान के बाजारों पर भी इंडियन इंडियन फूड मिल जाएगा।
Read Also : कुवैत में ड्राइवर की बेसिक सैलरी कितनी होती है?
Conclusion
तो अज़रबैजान वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? तो इस पर हमने एक डिटेल गाइड दी और हमने इस लेख में इससे जुड़े कई सवाल जैसे वर्क वीजा और वर्क परमिट में क्या अंतर होता है? वर्क वीजा और वर्क परमिट में बेहतर कौन सा है? इन सभी टॉपिक पर चर्चा की है और अगर आप अज़रबैजान में नौकरी करने की चाहत रखते है तो आपके पास वर्क वीजा या वर्क परमिट का होना बेहद ही जरूरी क्योंकि इसके बिना आप अज़रबैजान में नौकरी नहीं कर सकते है।
Azerbaijan में नौकरी करने के कई फायदे है इसलिए अगर आप अज़रबैजनमे नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
हमे उम्मीद है कि आपको अज़रबैजान वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें? इस प्रश्न पर एक डिटेल गाइड यानी संपूर्ण ज्ञान मिल गया होगा हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है आपको इस पर पूरी जानकारी मिल जाए क्योंकि अगर आप अज़रबैजान में बिक्री करना चाहते है तो आपको इन सब जानकारी का जानना बेहद ही जरूरी है।
अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारों, और सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करे ताकि आपकी वजह से और भी लोगों को इसका फायदा पहुंच सके और ऐसे ही इन्फॉर्मेटिव पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे अन्य लेख को भी पढ़ें।
धन्यवाद!