अगर हम आयरलैंड की बात करे तो बता दे कि आयरलैंड यूरोप का एक बहुत ही महत्वपूर्ण देश है जहां अक्सर विदेशी लोग जॉब के सिलसिले में जाते है लेकिन अक्सर लोगों का यह सवाल होता है कि आयरलैंड में एक भारतीय कैसे काम कर सकता है? तो अगर आपका भी यह प्रश्न है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि इस लेख में आपको आयरलैंड में जॉब के विषय में सारी जानकारी मिल जाएगी।
आयरलैंड यूरोप का एक विकसित और बड़ा देश है जहां हाई-पेइंग जॉब्स, बेहतरीन लाइफस्टाइल और मल्टीकल्चरल एनवायरनमेंट मौजूद है जिसकी वजह से अक्सर लोग यह सपना देखते है कि वह आयरलैंड जैसे देश में काम करे क्योंकि आयरलैंड में एक छोटी सी जॉब भी आपके जिंदगी को बदलने का काम कर सकती है और रेस्पेक्टफुल भी होती है।
इसलिए अगर आप भी इस प्रश्न आयरलैंड में एक भारतीय कैसे काम कर सकता है? को जानना चाहते है तो इस लेख को एक बार पूरा जरूर पढ़ ले आपको आयरलैंड में जॉब के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी इसके इलावा हम यह भी जानेंगे कि आयरलैंड में नौकरी कैसे आपके लिए फायदेमंद हो सकती है इसलिए तो चलिए शुरू करते हैं।
आयरलैंड में एक भारतीय कैसे काम कर सकता है?
आयरलैंड में काम करने लिए सबसे पहले आपको आयरलैंड में अपनी योग्यता के अनुसार आयरलैंड में नौकरी तलाश करने की आवश्यकता पड़ती है। आयरलैंड में नौकरी खोजने के लिए आपके पास कई तरीके है तो आइए हम उन इफेक्टिव तरीको के बारे में जानते है जो आपको इरेलनाड में जॉब तलाश करने में काफी मदद कर सकती है।
1. ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स
आयरलैंड में काम करने के लिए सबसे पहले आपको जॉब तलाश करनी होगी और आप जॉब तलाश करने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स का उपयोग कर सकते है। इन ऑनलाइन पोर्टल्स में आयरलैंड के जॉब्स को पब्लिश किया जाता है ताकि जो लोग ireland में नौकरी करने में इंटरेस्टेड है उनकी मदद हो सकर।
- Indeed Ireland
- IrishJobs.ie
- Glassdoor
सबसे पहले आप इन वेबसाइट्स में जाए और अपने योग्यता के अनुसार जॉब को तलाश करना शुरू करे और एक बार आपको जॉब मिल जाती है तो तुरंत आप अपना रिज्यूमे सबमिट कर दे उसके बाद आप का रिज्यूमे को चेक किया जाएगा अगर आप उनके लिए हेल्पफुल लगेंगे तो वह आपको ईमेल करेंगे और उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा।
इंटरव्यू में आपका सिलेक्शन हो जाता है है तो आपके पास जॉब ऑफर लेटर भेज दिया जाता है उसके बाद आपका वर्क परमिट और वर्क वीजा भी कम्पनी के द्वारा जारी किया जाता है उसके बाद आप आयरलैंड जॉब के लिए जा सकते है।
2. रिक्रूटमेंट एजेंसियां की मदद से
भारत में मौजूद ऐसे रिक्रूटमेंट एजेंसियां जो job seeker person को विदेशों में नौकरी दिलवाने के लिए काम करती है और यह एजेंसियां काफी ट्रस्टेड होती है इनमें धोखाधड़ी जैसा कोई काम नहीं होता है।
यह रिक्रूटमेंट एजेंसियां भारत के बड़े शहरों में जैसे कि मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बंगलौर, और लखनऊ जैसे शहरों में स्थित है आप इन रिक्रूटमेंट एजेंसियों की मदद से भी आयरलैंड में नौकरी पा सकते है।
3. ऑनलाइन सर्च के द्वारा
आप खुद से ऑनलाइन सर्च के दौरा भी ireland में नौकरी पा सकते है इसका मतलब यह कि आप खुद से आयरलैंड के कंपनियों के वेबसाइट्स में जाए और देखे कि उन में जॉब की कोई पोस्ट खाली है या नहीं।
Unskilled jobs in luxembourg for indian freshers
कुवैत में ड्राइवर की बेसिक सैलरी कितनी होती है? भारतीय ड्राइवरों की सच्चाई!
क्योंकि कंपनिया अपनी वेबसाइटों में भी जॉब्स का इश्तहार को पब्लिश करती है। यह तरीका भी जॉब के लिए काफी लाभदायक माना जाता है।
4 दोस्त या रिश्तेदार की मदद
अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार आयरलैंड में रहता है या नौकरी करता है तो उनसे भी नौकरी के लिए कह सकते है वह वहा रहते है तो उन्हें काफी कुछ वहां के बारे में मालूम होता है इसलिए ऐसा करना भी नौकरी दिलवाने में काफी सक्षम समझा जाता है।
भारतीयों के लिए आयरलैंड में नौकरी के अवसर?
आयरलैंड एक बड़ा और काफी विकसित देश है यूरोप का और यहां की अर्थव्यवस्था आमतौर पर आईटी, फार्मास्यूटिकल, हेल्थकेयर, फाइनेंस और इंजीनियरिंग पर निर्भर है और साथ ही बताते चले कि Google, Facebook, और Apple जैसे बड़े कंपनियों के हेडक्वार्टर भी मौजूद है इसलिए इस देश को यूरोप का काफी विजेट देशों में शामिल किया जाता है और यहां अक्सर भारतीय युवा टैलेंट को हॉयर किया जाता है।
हेल्थकेयर: इस सेक्टर यानी मेडिकल फील्ड में काफी विदेशियों को आयरलैंड नौकरी के अवसर प्रदान करता है जैस कि डॉक्टर, नर्स, और केयर असिस्टेंट जैसे पोस्ट में अक्सर विदेशियों को हॉयर किया जाता है।
इंजीनियरिंग: इस सेक्टर में भी विदेशियों के लिए सीट खाली रखी जाती है और खास करके भारतीयों को हॉयर किया जाता है जैसे Mechanical, Electrical, और Civil Engineering फील्ड वाले लोगों को रखा जाता है।
अकाउंटिंग और फाइनेंस: बैंकिंग एंड फाइनेंस सेक्टर में भी विदेशियों के लिए काफी अवसर मौजूद होते है ईसाई अगर आप एक CPA, ACCA, और Financial Analysts है तो आपके लिए ireland में जॉब मिल सकती है।
शिक्षा: इस क्षेत्र में भी आपके लिए काफी नौकरी के अवसर मौजूद है और यह क्षेत्र आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यहां आम तौर पर शिक्षक, प्रोफेसर और शोधकर्ता की नौकरियों की मांग काफी अधिक होती है।
मार्केटिंग: आयरलैंड में विदेशियों के लिए इस क्षेत्र में एक अच्छा अवसर हो सकता है क्योंकि यहां डिजिटल मार्केटिंग, और सोशल मीडिया विशेषज्ञ जैसे नौकरियों की मांग अभी हाल में काफी अधिक हुई है और इस श्रेत्र में भरी संख्या में इरेलन नौकरी प्रदान कर रहा है।
अगर आपको इस फील्ड का नॉलेज है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
आयरलैंड में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यताएं लगती है?
आइए आयरलैंड में एक भारतीय कैसे काम कर सकता है? इसके बाद हम आयरलैंड में जॉब करने के लिए क्या योग्यताएं आवश्यक होती है उनके बारे में विस्तार से जान लेते है ताकि आपके सारे शंकाए दूर हो जाए ireland में जॉब के ऊपर.
- Ireland में जॉब करने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 21 होनी चाहिए इसके इलावा अधिक से अधिक 45 होनी चाहिए।
- Ireland में नौकरी के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए यानी आपको अच्छे से बोलना कर समझना भी आना चाहिए।
- Ireland में नौकरी करने के लिए आपके पास आयरलैंड का वर्क परमिट या वर्क वीजा होना चाहिए वरना इनके बगैर आप आयरलैंड में जॉब नहीं कर सकते है कानूनी तौर पर और पकड़े जाने पर आप पर जुर्माना भी हो सकती है और आपको आयरलैंड से निकाला भी जा सकता है।
- Ireland में काम करने के लिए आप शारीरिक और मासनिक तौर पर स्वस्थ होने चाहिए क्योंकि मेडिकल में इस चीज पर काफी तवज्जो दिया जाता है।
- आपके ऊपर अपने देश में कोई भी कानूनी रूप से कैसे वगैरा कुछ भी नहीं होना चाहिए।
- कुछ मामले में यानी कुछ ऐसी नौकरियों में आपके पास (पीसीसी) की भी जरूरत पड़ सकती है।
FAQs
आइए हम आयरलैंड में एक भारतीय कैसे काम कर सकता है? के बाद कुछ ऐसे प्रश्न के बारे में भी जान लेते है जो अक्सर लोगों की तरह से पूछा जाता है।
भारत से आयरलैंड में नौकरी कैसे तलाश करे?
ऐसे तो कई तरीके है भारत से आयरलैंड में नौकरी तलाश करने के लिए जैसे आयरिश ऑनलाइन नौकरी पोर्टल्स, रिक्रूटमेंट एजेंसियों की मदद से और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म भी इनमें शामिल है.
आयरलैंड में नौकरी पाना क्या आसान है?
हा ireland में नौकरी पाना आसान है लेकिन अपने देश में नौकरी पाने जितना भी आसान नहीं है इसलिए ireland में वर्क करने के लिए आपको एक प्रॉपर मैथड फॉलो करना होगा।
क्या मुझे भारत से आयरलैंड में घर से काम करने की नौकरी मिल सकती है?
नहीं एक व्यक्ति का भारत से अपने घर में बैठ कर काम करना वो भी आयरलैंड में संभव नहीं है। इसलिए आपको प्रॉपर तरीके से वर्क परमिट और वर्क वीजा को लेकर आयरलैंड ही जाना पड़ेगा नौकरी के लिए।
आयरलैंड में काम करने के लिए आयु सीमा क्या है?
आयरलैंड में काम करने की आयु सीमा कम से कम 14 है और 18 के बाद आप एक नियमित कर्मचारी के तौर पर काम यानी नौकरी कर सकते है।
Ireland क्या भारतीयों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है?
जी हां आयरलैंड नौकरी के लिए वो भी भारतीयों के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह देश एक विकसित और अमीर देशों में से एक है जहां आपको अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता है।
अंतिम शब्द
तो आयरलैंड में एक भारतीय कैसे काम कर सकता है? इस प्रश्न को हमने एक अच्छे और सरल अंदाज में आपके सामने रखने की कोशिश की है और हमे उम्मीद है कि आपको इस लेख में बताए गए सारे पॉइंट्स क्लियर हो गए होंगे और आपको आयरलैंड में नौकरी की सारी जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपक कोई भी सवाल हो इस प्रश्न आयरलैंड में एक भारतीय कैसे काम कर सकता है? के प्रति तो आप बेझिझक नीचे कमेंट में पूछ सकते है हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया हैंडल्स में शेयर करना ना भूले और ऐसे ही इन्फॉर्मेटिव पोस्ट्स को पढ़ने के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट्स भी पढ़े।
धन्यवाद!