एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है?

जर्मनी दुनिया की सबसे विकसित देशों में से एक है और एजुकेशन के फील्ड में भी जर्मनी को काफी आगे समझा जाते है और यही वजह की हर साल भारत से हजारों की तादाद में छात्र शिक्षा के लिए जाया करते है और वहां रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करते है लेकिन अक्सर लोगों का यह सवाल रहता है कि एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है?

जर्मनी में लोग पढ़ाई के लिए तो जाता करते ही है लेकिन यह भी देखा जाता है कि छात्र अपने खाली समय का कुछ हिस्सा निकाल कर पार्ट टाइम वर्क भी किया करते है जिससे उनका समय बर्बाद होने से भी बचाता है और वह अपने पढ़ाई के खर्चे खुद से निकाल पाते है इसलिए हम इस लेख में जर्मनी में पार्ट वर्क के बारे में पूरी गाइडेंस देने वाले है।

इस पोस्ट में हम जर्मनी में पार्ट टाइम वर्क के बारे में पूरी जानकारी देंगे और एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है? इसका भी उत्तर अच्छे अंदाज और सरल भाषा में देने की कोशिश करेंगे तो चलिए इस लेख को शुरू करते है।

एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है?

एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है?

तो बात करे कि एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है? तो इसका उत्तर है €450 से €750 प्रति माह एक छात्र पार्ट टाइम काम करके काम सकता है। एक छात्र पार्ट टाइम €10 से €15 तक प्रति घंटे दिए जाते है इंडिया 1,000 से 15,00 तक होते है और प्रति माह की बात करे तो आप सिर्फ पार्ट टाइम वर्क करके 40,000 से 45,000 रुपए आसानी से काम सकते है।

जर्मनी में पार्ट-टाइम जॉब के प्रकार

1. विश्वविद्यालय से जुड़ी नौकरियाँ

जर्मनी में यूनिवर्सिटी और विश्वविद्यालय अपने स्टूडेंट्स को पार्ट टाइम वर्क करने का भी मौका प्रदान करते है जैसे रिसर्च असिस्टेंट, ट्यूटर या लाइब्रेरी असिस्टेंट के तौर पर इसलिए इन नौकरियों को काफी अच्छी समझा जाता है एक स्टूडेंट के लिए जो पार्ट टाइम काम करके कुछ खर्चा निकलना चाहता है।

READ Also : क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं?

2. रेस्टोरेंट जॉब्स

किसी रिचरेंट में या कैफे में या फिर किसी होटल में पार्ट टाइम काम करना तो जर्मनी में एक आम बात है और इस काम को करके एक छात्र काफी अच्छा वेतन हासिल कर लेता है जिससे वह अपने पढ़ाई और अन्य किसी चीजों के खर्चे निकाल ले।

3. डिलीवरी या लॉजिस्टिक्स जॉब्स

डिलीवरी जैसे कार्य कुछ विभिन्न ऐप्स में जैसे Lieferando, Uber Eats या Amazon Flex में काम करके एक छात्र अच्छी वेतन को हासिल कर लेता है इसलिए यह विकल्प भी एक छात्र के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है पार्ट टाइम काम के लिए।

एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है?

4. इंटर्नशिप

जर्मनी में कई ऐसी कंपनिया है जो अपने छात्र को इंटर्नशिप करने के रूप में नियुक्त करती है। यह नौकरियों तो एक स्टूडेंट किए काफी हेल्पफुल साबित होता है वेतन के तौर पर भी और उनके अच्छे फ्यूचर के रूप से भी उन्हें काफी फायदा पहुंचता है।

5. फ्रीलांसिंग

छात्र अपने स्किल्स का उपयोग करके भी काफी अच्छे खासे वेतन प्राप्त करते है। जैसे जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, कंटेंट राइटिंग) का इस्तेमाल करके upwork और fiverr का उपयोग करके ऑनलाइन काम करके अच्छा वेतन प्राप्त करते है।

जर्मनी में सबसे ज्यादा वेतन वाली पार्ट-टाइम जॉब्स कौन-सी हैं?

अगर एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है? के बाद हम यह बात करे कि जर्मनी में सबसे ज्यादा वेतन वाली पार्ट-टाइम जॉब्स कौन-सी हैं? तो इनमें सबसे ऊपर डिलीवरी सेवाएं का नाम आता है जिसमें €12 – €18 प्रति घंटे के दिए जाते है जो इंडियन करेंसी में 1,099 – 1,648 रुपए होते है।

स्वास्थ्य देखभाल के श्रेत्र में पार्ट टाइम वर्क करने से €12 – €20 तक दिया जाता है प्रति घंटे जो 1,099 – 1,831 होते है इंडिया के हिसाब से और सबसे ज्यादा ट्यूशन पढ़ाने वाले छात्र को दिए जाते है उन्हें €15 – €25 दिया जाता है जो भारत के हिसाब से 1,373 – 2,289 तक बनते है।

  • Teaching  €15 – €25  1,373.81 – 2,289.68
  • Healthcare  €12 – €20  1,099.05 – 1,831.74
  • Delivery Services €12 – €18 1,099.05 – 1,648.57

एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है?

क्या जर्मनी में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स फुल-टाइम जॉब कर सकते हैं

यह सवाल भी काफी अहम है और अक्सर लोग इसे पूछ रहे भी होते है कि क्या जर्मनी में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स फुल-टाइम जॉब कर सकते हैं?

तो इसका उत्तर है नहीं आप जर्मनी अंतराष्ट्रीय छात्र के रूप में पढ़ाई के साथ साथ सिर्फ पार्ट टाइम वर्क ही कर सकते है इसलिए एक इंटरनेशनल स्टूडेंट को जर्मनी में सिर्फ पार्ट टाइम वर्क करने ही की अनुमति है।

साथ ही यह भी बताते चले कि आप जर्मनी में एक इंटरनेशनल छात्र के रूप में एक वर्ष में कुल 120 पूरे या 240 आधे दिन ही सिर्फ काम कर सकते हैं इससे ज्यादा एक इंटरनेशनल स्टूडेंट को जर्मनी में काम करने की अनुमति नहीं है।

जर्मनी में छात्रों के लिए सबसे आसान पार्ट-टाइम जॉब कौन-सी हैं?

अगर हम जर्मनी के कुछ आसान पार्ट टाइम जॉन की बात करे तो उन में सबसे पहले नाम एक अंग्रेजी ट्यूटर्स का आता है।

इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए एक बेहतरीन नौकरी का अवसर यह भी है कि वह जर्मन स्टूडेंट्स को अंग्रेजी पढ़ाई और कई इंटरनेशनल छात्र आज के टाइम पर ऐसा कर भी रहे है और अच्छा खास वेतन प्राप्त कर रहे है इसलिए आपके लिए भी यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

एक कैफे या फिर होटल में एक वेटर या कर्मचारी के रूप में काम करना भी जर्मनी में एक स्टूडेंट के लिए आम बात है इसलिए यह ऑप्शन भी आपके लिए अच्छा हो सकता है।

पढ़ाई के साथ साथ आप पार्ट टाइम विश्वविद्यालय में शिक्षण के तौर पर भी वर्क कर सकते है यह नौकरियां के नोटिस को विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर अच्छी तरह से निकाल दी जाती है यानी विज्ञापित कर दी जाती ह यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है?

एक इंटरनेशनल छात्र पार्ट टाइम वर्क करके कितना वेतन प्राप्त सकता है?

आम तौर पर एक इंटरनेशनल छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम जॉब करके प्रति घंटे के हिसाब से 5 से 15 यूरो तक प्राप्त कर सकता है और महीने के कम से कम 450 यूरो वेतन हासिल कर सकता है यह तो थी एक औसत डेटा लेकिन बड़े शहरों में अगर आप पढ़ाई करते है और वहां पार्ट टाइम जॉब करते है तो आपको अधिक वेतन मिलने के चांसेज होते है लेकिन वहां रहने की लागत भी अधिक होती है।

FAQs

1. क्या जर्मनी में पार्ट-टाइम जॉब से कमाई पर टैक्स देना पड़ता है?

हा जर्मनी में पार्ट टाइम जॉब की कमाई पर टैक्स देना पड़ता है लेकिन उस वक्त जब आप 556 यूरो से ऊपर तक वेतन हासिल करते है अगर आप इससे कम करते है तो आपको कोई tax देने की आवश्यकता नहीं है।

2. क्या जर्मनी में पार्ट टाइम जॉब करना मुश्किल है?

नहीं जर्मनी में पार्ट टाइम जॉब करना कोई मुश्किल काम नहीं इसलिए क्योंकि अधिकतर स्टूडेंट इस कार्य को अंजान दे रहे है और आपके लिए भी यह अच्छा अवसर साबित हो सकता है।

3. क्या हम जर्मनी में पार्ट टाइम जॉब के साथ साथ अपनी पढ़ाई को मैनेज कर सकते है?

जी हा अगर आप पर्याप्त पार्ट टाइम जॉब करते है और अपने पढ़ाई को अच्छे से साथ साथ लेकर चलते है तो आपको कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा यानी आप अच्छे से जॉब के साथ साथ अपनी पढ़ाई को भी मैनेज कर सकते है।

4. एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है?

एक भारतीय छात्र जर्मनी पार्ट टाइम जॉब कर सकता है और पार्ट टाइम जॉब करके वह लग भाग प्रति माह 450 यूरो तक आराम से हासिल कर सकता है जो इंडिया में लग भग 45,000 तक होता है लेकिन बड़े शहरों में यह अधिक भी हो सकता है।

5. क्या जर्मनी में पार्ट-टाइम जॉब का अनुभव भविष्य की नौकरी में मदद करता है?

जी हा जर्मनी में पार्ट टाइम जॉब करने का अनुभव आपके भविष्य के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि अधिकतर कम्पनियां अक्सर अनुभव को देखती है जब वह किसी को भी हायर करती है और यह अनुभव आपके लिए उस वक्त काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

READ AlSO : क्या मुझे आर्मेनिया में नौकरी मिल सकती है?

Conclusion

तो एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है? इसका उत्तर है कि वह प्रति घंटे के 5 से 15 यूरो तक प्राप्त कर सकता है और लग भग महीने में 450 यूरो तक वेतन हासिल कर सकता है जो इंडियन करेंसी के हिसाब से 45 हजार होते है इसलिए एक भारतीय छात्रों के लिए जर्मनी में पार्ट टाइम वर्क करना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इनमें होटल और कैफे में जॉब, अंग्रेजी ट्यूटर, और डिलीवरी सर्विस वाले जैसे कार्य शामिल है।

इसलिए अगर आप भी जर्मनी में पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब करने की सोच रहे है तो यह आपके लिए काफी ऑप्शन हो सकता है ऐसा करने से आपके पढ़ाई के जितने खर्चे है आसानी से निकल सकते है और यह जान किया हुआ अनुभव आपके भविष्य में भी आपको नौकरी दिलाने में काफी लाभदायक साबित हो सकता है।

हमे उम्मीद है कि आपको इस प्रश्न एक भारतीय छात्र जर्मनी में पार्ट टाइम कितना कमा सकता है? का उत्तर मिल गया होगा और इससे जुड़े तमाम सवालों का भी इसलिए अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा और कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करना ना भूले और ऐसे ही इन्फॉर्मेटिव पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे अन्य पोस्ट्स भी पढ़े।

धन्यवाद!

Leave a Comment