क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं? इराक में नौकरी कैसे पाए

दोस्तो आज के समय में हर कोई विदेशों में काम करना चाहते है हर किसी का यह सपना है और खास करके जब गल्फ कंट्रीज की बात आती है तो उनमें इराक सबसे ऊपर और प्राथमिकता के तौर पर लोगों के सामने होता है। क्या आपको पता है कि क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं? और क्या आप इराक में जॉब करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए क्योंकि इराक में अगर कोई शख्स नौकरी करता है तो हर कोई उसे एक रेस्पेक्टफुल निगाह के तौर पर देखते है।

बता दे कि इराक एक गल्फ कंट्री है और इसके साथ साथ एक बहुत ही वेल डेवलप्ड कंट्रीज में से एक है। इसलिए अक्सर लोगों के मन में यह इच्छा होती है कि क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं? और हा तो इराक में हम नौकरी कैसे पा सकते है।

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है तो यह पोस्ट आप के लिए है, बस आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक एक बार पढ़े आपको इस प्रश्न क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं? के बारे में जानकारी मिल जाएं और यह पोस्ट आपको इराक में नौकरी कैसे पाए इसके बारे में भी गाइड करेगा।

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

क्या इराक में काम करना सुरक्षित है?

अक्सर लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि क्या इराक में काम करना एक भारतीय के लिए सुरक्षित है? तो इसका उत्तर है हां। इराक महत्वपूर्ण रूप से अपने तेल संपदा के लिए जाना जाता है और पूरी दुनिया इस देश को एक रेस्पेक्टफुल निगाह से देखते भी है। तो आपके लिए इराक में नौकरी करना एक सुरक्षित ऑप्शन हो सकता है। यह भी बताते चले कि इराक की राजधानी बगदाद है।

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

अब हम अपने महत्वपूर्ण प्रश्न के तरफ आते है कि क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं? तो इसका उत्तर है हां। एक भारतीय अगर इराक में नौकरी करना चाहत है तो कर सकता है इसमें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Read Also : कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

कुवैत में एक हाउस ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

भारतीय नागरिकों के लिए इराक में नौकरी के अवसर

आइए अब जानते है कि भारतीय नागरिकों के लिए इराक में नौकरी के कौन कौन से अवसर अभी मौजूद है। जिससे आपको एक आइडिया मिल जाए कि अक्सर भारतीय इराक में किन किन कामों को करने के लिए जाया करते है।

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

होटल और हॉस्पिटैलिटी

विदेशी निवेश और दूसरे मुल्कों से लोग इराक में आते है और उनमें कई वहां शिफ्ट भी होते है इसलिए इस सेक्टर में भी होटल और हॉस्पिटालिटी के सेक्टर में अच्छा डिमांड यह देखने को मिलता है।

सुरक्षा सेवाएं

इराक में सुरक्षा सेवाएं जैसे भारतीय गार्ड और अन्य कर्मियों की भर्ती।

तेल और गैस उद्योग

जैसा के आप जानते है कि इराक में तेल उत्पादन की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे में यह यानी इराक में भारतीय इंजीनियर, और टेक्नीशियन के लिए काफी अवसर मौजूद होते है।

स्वास्थ्य सेवा

डॉक्टर, और नर्स जैसे नौकरी के लिए अक्सर इराक भारत से लोगों को बुलाता है और उन्हें अवसर भी प्रोवाइड कराता है, इसलिए इस सेक्टर में भी अच्छी डिमांड देखने को मिलती है।

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

इराक में जॉब कैसे पाए

अगर आप इराक में नौकरी करने में और जॉब करने में इंटरेस्ट है तो आप कई तरीकों से जॉब पा सकते है जैसे:

1. ऑनलाइन जॉब वेबसाइट के द्वारा

इराक में नौकरी पाने के लिए आपके पास जो सबसे पहला ऑप्शन है वो ऑनलाइन जॉब वेबसाइट के द्वारा है। आप indeed.com और naukrigulf.com का सहारा ले सकते है।

Note: एक यहां पर आपसे बात कहना चाहूंगा दोस्तो कि यदि आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स के द्वारा जॉब अगर आप तलाश करते है तो आपको कई ऐसे फर्जी और फ्रॉड करने वाले लोग मिलेंगे जो आपसे पैसे लेंगे यह बोलके वह आपको वीजा दिलाएगी तो हरगिज हरगिज उन्हें कोई भी पैसा ना दे।

Hotel house driver jobs in azerbaijan for indian

गल्फ जॉब कंसल्टेंसी के द्वारा

आपके पास दूसरा रास्ता यह है कि आप गल्फ जॉब कंसल्टेंसी का सहारा ले जो आपको बड़े बड़े शहरों में देखने को मिल जाएगी जिसका सहारा लेकर आप अपनी जॉब को इराक में सिक्योर कर सकते है।

यहां पर भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो सीधे साधे लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसा ऐंठने की कोशिश करते है तो ऐसे लोगों कृपया सावधानी बरते।

दोस्त या फिर रिश्तेदार

तीसरा और सबसे आसान रास्ता यह है कि अगर आपका कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार इराक में रहता है तो यह आपके लिए बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है। आप उनसे राब्ता करे और उनसे सारी जानकारी प्राप्त करे क्योंकि वह इराक घूम कर और काम करके आए होते है वह आपकी काफी सहायता कर सकते है।

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

इराक में हेल्पर की जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

वैसे तो इराक में नौकरी करने के लिए आपको ऐसी कोई फांसी डिग्री की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी आपको कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है।

  • अंग्रेजी या अरबी भाषा का ज्ञान आपको होना जरूरी है, थोड़ा बहुत भी होगा तो आपका काम चल जाएगा।
  • आपके साथ वहां इंडिया, पाकिस्तान, और बांग्लादेश जैसे देश और अन्य हमारे पड़ोसी देश के लोग भी मिल जाएंगे, जो हिंदी भाषा का उपयोग करते है।
  • आपके पास इराक में रहने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी है।
  • इराक में काम के लिए वर्क परमिट का होना लाज़मी है।
  • आप शारीरिक तौर पर पूरे फिट होने चाहिए जिससे आप मेडिकल टेस्ट में पास होन जरूरी है।

READ More : सऊदी अरब में कारपेंटर की सैलरी कितनी होती है?

FAQs

इराक में जॉब कैसे पाए?

इराक में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स जैसे indeed.com और naukrigulf.com का सहारा ले सकते है।

क्या इराक में काम करना सुरक्षित है?

जी हा इराक में काम करना आम तौर पर तो सुरक्षित ही समझा जाता है लेकिन यह पर एक बात कह देना चाहता हु कि आपको अपनी तरह से पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि आप हो तक एक विदेश में जहां पर आपका कोई ऐसा खास देखने वाला नहीं है इसलिए आपको अपने तरह से कोई धूल नहीं देनी है।

इराक में सबसे अधिक किस श्रेत्र में नौकरी दी जाती है?

इराक में सबसे अधिक नौकरी निर्माण उद्योग, और तेल उद्योग में दिए जाते है और इसके बाद ऊर्जा और कृषि क्षेत्र आते हैं। इन श्रेत्र में सबसे अधिक लोगों को नौकरियों दी जाती है।

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

इसका उत्तर है हां। भारतीय काम के लिए इराक जा सकते है बस उनके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने बेहद ही जरूरी है।

इराक में मजदूर की सेलरी कितनी होती है?

इराक में मजदूरों की सैलेरी आम तौर पर उनके अनुभव और काम पर डिपेंड होता है। आमतौर पर 400 से 500 अमेरिकी डॉलर भारतीय मजदूरों की सैलेरी होती है।

इराक में ट्रक ड्राइवर की सैलेरी कितनी होती है?

इराक में ट्रक ड्राइवर की सैलेरी आम तौर पर उनके अनुभव पर अति होती है। लेकिन एक वेबसाइट के मुतामिब उनकी सैलरी 9,50,000 IQD होती है जो इंडियन रुपए में 62,000 के आस पास होते है।

इराक में काम करने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप इराक में काम करने के लिए सीरियस है तो आपके पास इराक का वर्क परमिट जो काम करने के आवश्यक होता है और इराक का पासपोर्ट होना जरूरी है।

क्या इराक में काम करने के लिए हमे अरबी भाषा सीखने जरूरी है?

इराक में कई जगह ऐसी है जहां सिर्फ अरबी भाषा का उपयोग किया जाता है और कई ऐसी जगह है जहां अंग्रेजी भाषा बोली जाती है तो यह जगह पर निर्भर करता है लेकिन आपको इतनी अरबी तो आनी चाहिए जिससे आप किसी की बातों को समझ सके।

इराक में इंडियन कम्युनिटी कितनी बड़ी है?

अभी के टाइम पर इराक में सबसे अधिक भारतीय रहने वाले और नौकरी करने वाले है। भारतीयों की एक बड़ी संख्या इराक जैसे देश में नौकरी करती है क्योंकि भारतीयों को काफी अधिक नौकरी के वॉशर इराक में दिए जाते है किसी दूसरी देश की तुलना में इसलिए इराक में नौकरी करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

Conclusion

तो क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं? तो इसका उत्तर है हां आप आसानी के साथ इराक जैसे डेवलप्ड देश में काम कर सकते है बस आपको कुछ कंडीशन को फॉलो करने की आवश्यकता होती है जो हमने विस्तार से और एक अच्छे अंदाज में इस लेख में आपको बताने की कोशिश की है।, हमे उम्मीद है कि आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा होगा।

हमे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट की माध्यम से आपका यह महत्वपूर्ण प्रश्न की क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं? का उत्तर आपको मिल गया होगा और आपको इससे फायदा भी हुआ होगा तो अगर आपका कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट में जरूर पूछे, हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

आपको यह पोस्ट पढ़ कर कैसा लगा जो हमने आपके लिए एक डिटेल्ड गाइड के तौर पर लिखा जो यह बताता है कि क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं? अगर आपको यह पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तो को भी शेयर जो इराक में नौकरी करने में इंटरेस्टेड है, और साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स में भी शेयर।

Leave a Comment