अक्सर लोगों का यह सपना होता है कि वह विदेशों में जा कर नौकरी करे क्योंकि विदेश में नौकरी करने के कई फायदे है एक तो यह कि विदेश में एक छोटी नौकरी भी एक रेस्पेक्टफुल नौकरी होती है समाज में और डरी यह की विदेश में नौकरी करने से वेतन भी अधिक दिया जाता है इंडिया या फिर पाकिस्तान के मुकाबले लेकिन अक्सर लोगों का यह सवाल होता है कि क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं?
क्या आप के मन में भी यह प्रश्न है कि क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए है,
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इस प्रश्न के उत्तर के साथ साथ यह भी बताएंगे कि जॉर्डन में जॉब कैसे पाए, कितनी सैलरी मिलेगी, क्या योग्यताएं चाहिए होगी, कैसे जॉब खोजेंगे इन सारे प्रमुख सवालों का उत्तर हम देंगे तो बस आप इस लेख को एक बार पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
कई लोगों का यह सोच भी होता है कि जॉर्डन जैसे देश में अगर हम नौकरी करेंगे तो हमे अधिक वेतन दिया जाएगा इसलिए लोग अन्य किसी देश में काम करने की सोचते है और उनका यह सोचना काफी हद तक सही भी होता है।
क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं?
इस सवाल क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? का उत्तर है हां जॉर्डन में विदेशियों के लिए नौकरी के बहुत अवसर मौजूद है अगर आप उस लायक है कि जॉर्डन में आप किसी कम्पनी में नौकरी कर सकते है तो हा बिल्कुल जॉर्डन में विदेशियों को नौकरी के काफी अवसर मौजूद है।
जॉर्डन में किस उद्योग में विदेशियों को नौकरी मिल सकती है?
क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? इस प्रश्न को जानने के बाद आइए अब हम जानते है कि जॉर्डन में किस उद्योग में विदेशियों को नौकरी आसानी से मिल सकती है?
बता दे कि जॉर्डन की अर्थव्यवस्था आम तौर पर सेवा क्षेत्र, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और आईटी जैसे सेक्टर पर निर्भर है। क्योंकि जॉर्डन बहुत तेजी के साथ अपने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दे रहा है इसलिए यहां अक्सर इंजीनियर की काफी डिमांड पाई जाती है। आइए इसे हम विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
READ Also : Hotel house driver jobs in azerbaijan for indian
इंजीनियरिंग और निर्माण
जॉर्डन सरकार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काफी जोर और शोर से काम कर कर रही है जिसके कारण सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की नौकरियों विदेशियों के लिए उपलब्ध है इसलिए इस सेक्टर में काम करने के लिए आप एलिजिबल हो तो आपको यहां आसानी के साथ जान मिलने की संभावना है।
स्वास्थ्य सेवाएं
अक्सर विदेशियों के नौकरी के अवसर इसी मेडिकल और स्वास्थ्य सेक्टर में ही दी जाती है क्योंकि जॉर्डन विदेशियों पर ज्यादा भरोसा करता है इस महत्वपूर्ण सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए।
शिक्षा
कई ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्कूल और विश्वविद्यालय हैं जहां अक्सर अंग्रेजी और अन्य सब्जेक्ट्स की टीचर्स की मांग रहती है इसलिए अगर आप को अगर अंग्रेजी या इसके इलावा अन्य कोई भाषा आती है और आपका उस भाषा पर पूरी तरह से कमांड हासिल है तो आपको यहां नौकरी मिल सकती है।
पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी
जॉर्डन में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी में नौकरी के अवसर विदेशियों के लिए मौजूद है बस आपको इस क्षेत्र में वर्क करने का एक्सपीरियंस होने की आवश्यकता है क्योंकि जॉर्डन एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
जॉर्डन में जॉब कैसे पाए? | Jordan Me Job Kaise Pay
क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? इसे तो हमने जान लिया। आमतौर पर जॉर्डन जैसे देश में नौकरी खोजने के लिए लोग अधिकतर इन दो से तीन तरीकों का इस्तेमाल करते है:
- ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स
- ऑनलाइन सर्च के द्वारा
- दोस्त या रिश्तेदार के माध्यम से
ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स
कई ऐसे जॉब पोर्टल्स है जो अपने देश के बेरोजगार लोगों के साथ साथ अन्य देशों के भी बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलवाने की मदद करते है। आप Indeed, Monster, और LinkedIn पर अपनी स्किल्स और योग्यता के अनुसार नौकरियों तलाश कर सकते है।
एक बार अगर आपको अपने योग्यता के अनुसार नौकरी मिल जाती है तब आप अपने cv और रिज्यूमे को सबमिट करके उसी वक्त जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन सर्च के द्वारा
दूसरा तरीका यह है कि आप जॉर्डन के कंपनियों में जाकर सीधा अपना cv और रिज्यूमे सबमिट करके जॉब को हासिल कर सकते है।
आप बिना कंसलटेंसी ऑफिस की सहायता लेकर भी जॉर्डन जैसे देश में जॉब पा सकते हैं और हासिल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुवैत की अलग-अलग कंपनियों की वेबसाइट में विजिट करना है और देखना है कि किस कंपनी में अभी Job Opening चल रही है, और सीधे भाषा में जॉब को तलाश करना होगा कि वहां आपके योग्यताओं के अनुसार जॉब उपलब्ध है भी या नहीं।
अगर वहां जॉब अवेलेबल हो तो आप अपना रिज्यूमे को सबमिट कर सकते है उसके बाद आपका रिज्यूम उस कंपनी के शार्ट लिस्ट में सिलेक्ट होता है उसके बाद आपको कंपनी की ओर से आपको मेल किया जाएगा और इंटरव्यू लिया जाएगा।
इसके बाद का प्रोसेस यह है कि अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आपको कंपनी के तरह से जॉब लेटर भेज दिया जाता है इसके साथ ही आपका वर्क वीजा भी भेज दिया जाएगा।
दोस्त या रिश्तेदार के माध्यम से
जॉर्डन जैसे देश में नौकरी पाने का तीसरा और सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का सहारा ले सकते है जो जॉर्डन में नौकरी करता है या फिर वहां रहता है।
यानी अगर आपका कोई भी दोस्त या फिर रिश्तेदार जोरन में रहता है नौकरी करता है तो आप उससे संपर्क करके अपने योग्यता के अनुसार जॉब के बारे में उसे बता सकते है उसके बाद वह अपने इलाके में उस योग्यता के अनुसार जो भी जॉब उपलब्ध होगा वह तलाश करेगा उसके अगर उसे जॉब मिल जाती है तो यह आपसे संपर्क करके पूरी बातों को बताएगा।
अक्सर देखा गया है कि इस तरीके की मदद से कई लोगों की नौकरियों किसी अन्य देशों में हो जाती है यानी इस तरीके को आसान समझा जाता है किसी अन्य देश में नौकरी पाने के लिए।
जॉर्डन में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यताएं आवश्यक हैं?
- जॉर्डन में नौकरी पाने के लिए आपके पास सबसे पहले अरबी भाषा का ज्ञान होना या अरबी भाषा समझना और बोलने आना चाहिए। क्योंकि वहां की अधितर आबादी अपनी बोल चाल में अरबी का ही इस्तेमाल करती है।
- इसके बाद आपकी उम्र कम से कम 18 या अधिक 45 की होनी चाहिए लेकिन अधिकतर केस में यह आप किस कंपनी में जॉब करते है उस पर निर्भर कर सकता है।
- जॉर्डन में रोजगार से जुड़े सारे कानून को आपको स्ट्रिक्टली फॉलो करना पड़ेगा।
- आपकी हेल्थ पूरी तरह से फिट होनी चाहिए क्योंकि मेडिकल में आपके स्वास्थ को काफी देखा जाता है।
- इसके इलावा आपको अंग्रेजी भाषा भी आणि चाहिए क्योंकि वह जॉर्डन में अरबी के साथ साथ अंग्रेजी भाषा का भी उपयोग होता है।
जॉर्डन जाने में कितना पैसा लगता है?
जॉर्डन जाने के लिए लगभग 50,000 से 60,000 रुपए लग सकते हैं अगर आप खुद से जॉर्डन जाते है तो। इसके इलावा अगर आप जॉर्डन घूमने के लिए जा रहे है तो इसका खर्चा अलग आ सकता है।
अगर कंसल्टेंसी एजेंसी के द्वारा जाते है तो इसका खर्चा भी अलग आ सकता है क्योंकि उनकी अलग अपनी एक फीस होती है, तो क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? इसे तो आपने विस्तार से जान लिया होगा।
FAQ
क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? इसके बाद आइए अब हम कुछ ऐसे सवालों के बारे में जानने की कोशिश करते है जो अक्सर लोगों के तरफ से पूछा जाता है।
क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं?
हा बिल्कुल विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के काफी अवसर मौजूद है अगर आप पास अच्छा एजुकेशन, वह नौकरी पाने के योग्यताएं मौजूद है तो आपको जॉर्डन में नौकरी मिल सकती है।
भारत से जॉर्डन के लिए कौन सा वीजा सबसे अच्छा है?
भारत से अगर आप जॉर्डन घूमने जाना चाहते है तो आपके पास टूरिस्ट वीजा और अगर काम यानी नौकरी के लिए जाना चाहते है तो वर्क वीजा की आवश्यकता होती है।
क्या हमें जॉर्डन में आसानी से नौकरी मिल सकती है?
हा मिल सकती है लेकिन सिर्फ उन लोगों को जिनकी पास अच्छी एजुकेशन डिग्री, काम करने का अनुभव हो तो उनके लिए जॉर्डन में नौकरी के काफी अवसर मौजूद है।
क्या मैं भारत से जॉर्डन में नौकरी कर सकता ही?
जी हां भारत से आप आसानी से जॉर्डन में नौकरी पा सकते है बस आपके पास पर्याप्त पैसे और वर्क वीजा होना चाहिए।
Read Also : क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?
Conclusion
तो क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? इसका उत्तर है हां विदेशी होने के नाते आपकी जॉर्डन में नौकरी लग सकती है अगर आपके पास वह क्वालीफिकेशन और काम का अनुभव उपलब्ध क्योंकि कंपनी अपने वर्कर्स के अनुभव और क्वालीफिकेशन को सबसे पहले देखती है। इसलिए अगर जॉर्डन में नौकरी करना चाहते है तो आप के पास वीजा और वर्क परमिट का होना बेहद ही जरूरी है।
हमे उम्मीद है कि क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? के ऊपर जो हमने आपको जानकारी दी है आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर और ऐसे ही इन्फॉर्मेटिव जानकारी को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
धन्यवाद!