कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? जानिए पूरे विस्तार से

अक्सर लोगों का यह सपना होता है कि वह विदेश में जा कर नौकरी करे लेकिन अक्सर लोगों का यह सपना अधूरा ही रह जाता है सिर्फ इस वजह से की वह कम पढ़े लिखे होते है या उनके पास वो रिसोर्सेज में मौजूद नहीं होते है जो उनके पास विदेश में जानकारी नौकरी करने के लिए होने चाहिए।

अगर आप कम पढ़े लिखे है या फिर नहीं है हर किसी का यह सपना पूरा हो सकता है कि वह विदेश में जाकर काम और नौकरी करे और अपने घरवालों को सपोर्ट करे। अगर आप विदेश में नौकरी करने के लिए इंटरेस्टेड है और वो भी कतर जैसे वेल डेवलप्ड देश तो आप बिल्कुल सही जगह पर है और अक्सर लोगों का यह सवाल होता है कि कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए?

इन सारे प्रश्नों का उत्तर हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने वाले है और यह भी बताने वाले है कि कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? और आपको कतर जैसे देश में नौकरी कैसे लग सकती है, किस सेक्टर, और किस तरह आवेदन करे इन सारी चीजों आज के इस लेख में हम जानने वाले है तो बस आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? जानिए पूरे विस्तार से

कतर में नौकरी के अवसर

बताते चले कि कतर एक बहुत ही बड़ा विकसित देश है जो अपने तेल और गैस उद्योग की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है। बात करे भारतीयों की तो कतर में उनके लिए कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर आज भी मोजूद है और भरी तादाद में हर साल लोग कतर जाते है जॉब के लिए और काम की तलाश में। आइए हम इस प्रश्न कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? को जानने से पहले कुछ विभिन्न उद्योग के बारे में जानते है जहां भारतीयों के लिए नौकरी अवसर मौजूद है।

तेल और गैस उद्योग

कतर पूरी दुनिया सबसे बड़ा गैस और तेल उत्पादकों में से एक है। बता दे कि कतर पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा गैस भंडार मौजूद है। इस क्षेत्रों में भारतीय इंजीनियर और टेक्नीशियन की मांग काफी अधिक होती है इसलिए इस सेक्टर में काम के लिए हर साल भारत से एक कसूर तादाद में लोग जाते है।

निर्माण क्षेत्र

जिस तेजी के साथ कतर पूरी दुनिया में तरक्की कर रहा है उसी तेजी के साथ कतर में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को बढ़ा मिल रहा है और नई नई बिल्डिंग, रोड्स, और मॉल की तरफ कतर सरकार का रुझान जा रहा है इसलिए इस उद्योग में भी भारतीय की मांग बढ़ रही है।

होटल और हॉस्पिटैलिटी

होटल इंडस्ट्री में शेफ, वेटर, और मैनेजर और हाउसकीपिंग की मांग लगातार बढ़ रही है इसलिए इस सेक्टर में भी काम के लिए अक्सर भारत से लोग कतर जाते है।

स्वास्थ्य सेवा

जैसे डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य मेडिकल फील्ड से जुड़ी पेशवाओं की मांग हर वक्त रहती है।

READ Also : Hotel house driver jobs in azerbaijan for indian

What is the salary of 1 Labour in Kuwait?

कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? जानिए पूरे विस्तार से

कतर में जॉब कैसे पाए

तो कतर जैसे बड़े देश में नौकरी किस तरह पाए तो इस प्रश्न का भी हम उत्तर दे देते है।

1. जॉब पोर्टल्स का उपयोग करें

कतर में जॉब पाने का सबसे अच्छा और हेल्पफुल रास्ता यह है कि आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स जैसे कि indeed.com, gulftalent, और linkedin जैसे sites पर अपने फील्ड के अनुसार जॉब को सर्च करना और तलाश करना होगा।

2. फॉरेन जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी

आपको फॉरेन जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी से संपर्क करना चाहिए। आपके शहर के जो भी नजदीकी फॉरेन जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी मौजूद हो इनसे संपर्क करे और उन्हें उन्हें पूरी जानकारी दे कि आप क्या चाहते है।

3. रिक्रूटमेंट एजेंसी से संपर्क करें

कतर के अंदर बड़े बड़े और जानी मानी एजेंसियों से आपको राब्ता करना पड़ेगा, और उनसे नौकरी के अवसर के बारे में बात करना होगा।

4. दोस्त या फिर रिश्तेदार के माध्यम से

कतर या फिर किसी भी अन्य गल्फ कंट्रीज में जॉब पाने के लिए एक सबसे आसान रास्ता यह होता है कि अगर इन कंट्रीज में आपका कोई भी दोस्त या फिर रिश्तेदार हो तो उनसे संपर्क करे और उनसे अपने जॉब के बारे में बताए। वहां जॉब करने की वजह से उनके पास वहां की सारी जानकारी होती है कि कहा कौन से उद्योग में वर्कर्स की जरूरत है।

चलिए अब जानते है कि, कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? और साथ ही बताते चले कि अपने करियर के लिए आपको थोड़ी तो मेहनत करनी पड़ेगी मेरे दोस्त दिन भर यू ही फालतू विडियोज में अपने टाइम को बर्बाद करके क्या फायदा अगर आप अपने करियर को सेटल करना चाहते है तो आपको मेहनत करनी होगी।

कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? जानिए पूरे विस्तार से

कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए?

अब हम अपने इस लेख के सबसे अहम प्रश्न की कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? के बार एमे विस्तार से जानने की कोशिश करते है। तो कतर में नौकरी के लिए आवेदन के लिए आपके पास दो ऑप्शन मौजूद है यानी दो तरीके से आप आवेदन कर सकते है

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • रिक्रूटमेंट एजेंसियों के माध्यम से आवेदन

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

कतर में नौकरी पाने के लिए सबसे पहला और आसान तरीका यह है कि आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स के द्वारा अपनी पसन्द की नौकरी को तलाश कर सकते है। कुछ ऑनलाइन जॉब पोर्टल जो कतर और अन्य कंट्रीज में नौकरी करने वाले लोगों के लिए रिसोर्सेज प्रोवाइड करते है जैसे:

  • Bayt.com
  • GulfTalent
  • Monster Gulf
  • Indeed Qatar

रिक्रूटमेंट एजेंसियों के माध्यम से आवेदन

भारत में कई ऐसे रिक्रूटमेंट एजेंसियां हैं जो कतर जैसे देश में नौकरी पाने के लिए सहायक करती है। आवेदन से पहले आपको एजेंसी प्रमाणिकता की जांच करना जरूरी है।

कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? जानिए पूरे विस्तार से

कतर में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

कतर में जॉब पाने के लिए आपके पास क्या योग्यताएं होने चाहिए आइए उसके बारे में हम जानने की कोशिश करते है:

  • सबसे पहली बात तो यह कि आपको कतर में जॉब के लिए आपको अंग्रेजी और अरबी अच्छे से आणि चाहिए। अगर आपको नहीं आती है तो कोई बात नहीं आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी सीख सकते है।
  • कतर में किसी भी फील्ड में जॉब करने के लिए आपको किसी काम की अच्छे से जानकारी होने चाहिए इसके साथ आपको कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस भी होनी चाहिए।
  • कतर में जॉब के लिए आप शारीरिक रूप से फिट होने चाहिए क्योंकि कंपनी अपने वर्कर्स के सेहत पर काफी तवज्जो देती है।
  • कतर में नौकरी के लिए आपकी उम्र 18 या इससे ज्यादा होनी चाहिए।

इस प्रश्न कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? का उत्तर तो हमे मिल गया आइए अब इस प्रश्न से जुड़े कुछ ऐसे सवाल को जानते है जो अक्सर लोगों के तरफ से पूछे जाते है।

कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? जानिए पूरे विस्तार से

FAQs

कतर जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

अगर आप कतर जाकर नौकरी करना चाहते है तो आपका खर्च लग भाग 45 से 50 हजार आ सकता है। अगर आप कतर घूमने जाना चाहते है तो आपके 10,000 के आस पास लग जाते है।

भारत से कतर में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

भारत से कतर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपना रिज्यूमे और कतर जाने के लिए पासपोर्ट तैयार करना होगा। उसके बाद आप कतर में अपने पसंद चाह की नौकरी तलाश करेंगे ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स के द्वारा।

क्या आपको कतर में काम करने के लिए डिग्री चाहिए?

बिल्कुल अधिकतर कंपनियां अपने वर्कर्स के डिग्री को काफी देखती है क्योंकि डिग्री होने की वजह से आपको अधिक महत्व दिया जाता है और काफी कंपनिया आपको नौकरी के लिए बुलाती भी है।

कतर का वर्क परमिट मिलने में कितना समय लगता है?

कतर का वर्क परमिट मिलने में आम तौर पर 20 से 30 दिन (working days) का समय लगता है लेकिन इसका प्रोसेस कितना जल्दी हो यह इस चीज पर भी निर्भर करता है कि आपके सारे दस्तावेज बिल्कुल सही हो इससे प्रोसेसिंग का समय कम होता है और जल्दी आपको वर्क परमिट मिलता है।

READ More : कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर को प्रति माह कितना भुगतान किया जाता है?

कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? जानिए पूरे विस्तार से

Conclusion

तो कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का सहारा ले सकते है इसके इलावा आप रिक्रूटमेंट एजेंसियों के माध्यम से आवेदन कर सकते है जो इंडिया में रहकर कतर में जॉब पाने की सहलाते सहायक करते है। अगर आप कतर में रहकर अच्छा वेतन हासिल करना चाहते है तो आपके पास किसी भी फील्ड जिस सेक्टर में आप काम करना चाहते है उसकी डिग्री जरूर होनी चाहिए, क्योंकि डिग्री वाले लोगों को अधिक महत्व दिया जात है।

कंपनियों का ऐसा मानना है कि जिन के पास डिग्रियां होती है वह काफी अच्छे से काम जानते है इसके इलावा आप के पास 2 से 3 वर्ष का एक्सपीरियंस का होना भी जरूरी है अगर आप अधिक वेतन वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है और जल्दी कतर में नौकरी करना चाहते है तो। इसलिए कतर में नौकरी पाने के लिए आपके पास इन सारी चीजों का होना जरूरी है जैसे किसी भी फील्ड की डिग्री, उसके साथ वर्क उसका एक्सपीरियंस।

हम आशा करते है कि आपको अपने प्रश्न कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हमे यह पूरी उम्मीद है कि हमारे इस लेख के माध्यम से आपको इस सवाल कर इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको यह लेख यानी कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए? पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो, परिवार और सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर जरूर करे और ऐसे ही अच्छे पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और हमारे अन्य पोस्ट्स भी पढ़े।

Leave a Comment