दोस्तो कुवैत एक बेहद ही विकसित और अमीर देशों में से एक है अक्सर लोगों का यह सपना होता है कि वह कुवैत में जाकर काम करे और अपने फैमिली यानी घरवालों को सपोर्ट करे और अपने जीवन को भी एक सिक्योर और अच्छा जीवन बनाए। अक्सर लोगों का यह प्रश्न होता है कि कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर को प्रति माह कितना भुगतान किया जाता है?
कुवैत में जैसे देश में अक्सर नौकरी और काम इसलिए करना चाहते है क्योंकि वहां उच्च वेतन, खाने और रहने का अवसर और एक बेहतर जीवन स्तर के जैसे लाभ अपने वर्कर्स को कुवैत देती है यही वजह है कि लोग किसी छोटी मोटी नौकरी का भी अवसर पाते है और वो भी कुवैत में तो 99% वहा जाना ही पसंद करते है।
तो अगर आपक भी यह सवाल कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर को प्रति माह कितना भुगतान किया जाता है? तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक एक बार जरूर पढ़ें आपको कुवैत में ड्राइविंग जॉब के बारे में पूरा ज्ञान होने वाला है।
कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर को प्रति माह कितना भुगतान किया जाता है?
कुवैत में अक्सर लोग ट्रक ड्राइविंग का काम करना चाहते है, और इसी में उनके मन में यह प्रश्न आता है कि कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर को प्रति माह कितना भुगतान किया जाता है?
कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर प्रति माह का भुगतान एक फ्रेशर को 140 से 150 KD यानी कुवैती दिनार दी जाती है, जो इंडिया के लग भग 40,000 से 45,000 हजार बनते है। यह सैलरी ऊपर नीचे भी हो सकती है अगर आप एक अच्छे कंपनी में जाते है वरना अमूमन तो एक फ्रेशर को इतनी ही भुगतान दी जाती है।
यह तो एक फ्रेशर की बात थी लेकिन अगर आपके पास 2 से 3 वर्ष का अनुभव है तो आपका वेतन इससे ज्यादा हो सकता है, इकसे इलावा बोनस ओर अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाते है।
अगर आप ओवरटाइम भी करते है तो यह ज्यादा भी हो सकता है। लेकिन औसतन एक ट्रक दीवार की सैलेरी:
- 140 से 150 कुवैती दिनार।
- इंडिया के 40,000 से 45,000 होते है।
एक और यह भी ज़ीज़ है कि अगर आप कुवैत से किसी दूसरे देश तक ड्राइंग करते है यानी इंटरनेशनल ड्राइविंग करते है तो एक ट्रक ड्राइवर की औसतन सैलेरी 200 से 220 कुवैती दिनार होते है जो इंडिया का लग भग 60,000 से 65,000 हजार बनते है।
काम की शर्तें और चुनौतियाँ
कुवैय में ट्रक ड्राइवर को कई शर्तों का पालन कर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि अधिकतर सारे ही ट्रक ड्राइवर को प्रति दिन 10 से 12 घंटे तक काम करना पड़ता है, इसके इलावा आपको मौसम की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा, और सड़क सुरक्षा का भी पालन करना बेहद ही जरूरी है।
- प्रति दिन 10 से 12 घंटे काम
- अधिक तापमान में करना पड़ेगा कुवैत में
- सख्त यातवान नियमों का पालन करना पड़ेगा
कुवैत में ट्रक ड्राइवर की सैलरी को प्रभावित करने वाले कारक
कई ऐसे कारक है जो कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर की सैलेरी को प्रभावित करते है जैसे:
- जितना अनुभव आपके पास होगा उतना अधिक वेतन दिया जाएगा।
- बड़ी कंपनिया अधिक वेतन प्रदान करती है।
- लोग डिस्टेंस ट्रैवल या फिर जैसे इंटरनेशनल ड्राइविंग अधिक वेतन प्रदान कराती है।
- अधिक काम करने वाले जैसे ओवरटाइम काम करने वाले ट्रक ड्राइवर अधिक कमाते है।
क्या भारतीय नागरिक कुवैत में ट्रक ड्राइवर की नौकरी कर सकते हैं?
जी हां भारतीय नागरिक कुवैत में किसी भी काम को कर सकते है खास करके ट्रक ड्राइविंग का काम। भारतीयों की मांग कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर के तौर पर अधिक होती है दूसरे देशों की तुलना में लेकिन वेतन के मामले में तो सारे नागरिकों को उनके अनुभव और काम करने के एक्सपीरियंस के हिसाब से ही भुगतान किया जाता है।
Read Also : कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?
Hotel house driver jobs in azerbaijan for indian
कुवैत में ट्रक ड्राइवर की जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर को प्रति माह कितना भुगतान किया जाता है? इस प्रश्न के बाद आइए हम जानते है कि कुवैत में ट्रक ड्राइवर की जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- कैंडिडेट जो ट्रक ड्राइविंग का काम कुवैत में करेगा उसकी शारीरिक और मासनिक हेल्थ अच्छी होनी चाहिए।
- कम से कम कैंडिडेट की उम्र 21 होनी ही चाहिए।
- आपके पास अरबी या फिर इंग्लिश का ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि कुवैत में या तो अरबी या फिर इंग्लिश भाषा का प्रयोग किया जाता है।
- कैंडिडेट फ्रेशर है तो भी चलेगा लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है।
कुवैत में ट्रक ड्राइवर की नौकरी कैसे पाए
कुवैत में ट्रक ड्राइविंग की नौकरी पाने के लिए आपके पास 2 से 3 तरीके है जिसकी मदद से आप कुवैत जैसे देश में नौकरी को तलाश कर सकते है।
- गल्फ जॉब कंसल्टेंसी
- ऑनलाइन आवेदन
- दोस्त या फिर रिश्तेदार
गल्फ जॉब कंसल्टेंसी
कुवैत में ट्रक ड्राइविंग के काम के लिए आप गल्फ जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी की मदद ले सकते है। यह ऐसे जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी है जो गल्फ कंट्रीज में जॉब करने वाले लोगों की मदद करते है जॉब पाने के लिए
लेकिन इसके लिए आपको इन्हें कुछ फीस देना होगा, अगर आपके पास शुरुआती बजट है तो आप इनसे संपर्क कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन कई ऐसे जॉब पोर्टल वेबसाइट है जो एक जॉब सीकर को जॉब ढूंढने और उसे पाने के लिए काफी सहायता करते है।
- Indeed.com
- Bayt
- Naukri Gulf
- Monster Gulf
अक्सर कंपनिया इन वेबसाइटों और जॉब पोर्टल्स में अपनी वेकेंसी को पोस्ट करती है जिसके बाद लोग इसके बारे में जानते है और इसके आगे की प्रक्रिया करते है जो कुवैत जाने की होती है।
दोस्त या फिर रिश्तेदार
सबसे आसान तरीका यह अक्सर देखा गया है कि अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार कुवैत में रहता है या फिर काम करता है तो आप उनसे संपर्क करे वह आपको वहां पर निकलने वाली ट्रक ड्राइविंग या अन्य किसी काम की वेकेंसी के बारे में बताएंगे उसके बाद आप इसके आगे का प्रोसेस को शुरू करेंगे।
FAQs
क्या कुवैत में भारतीय ट्रक ड्राइविंग कर सकता है?
जी कुवैत में भारतीय ट्रक ड्राइविंग का काम कर सकते है और एक बड़ी तादाद में आज भी लोग कुवैत में ट्रक ड्राइंग का काम कर रहे है।
कुवैत में वर्क परमिट कितने दिन में मिलता है?
अमूमन इसका समय 2 से 6 महीने के बीच का होता है।
कुवैत में ड्राइवर की बेसिक सैलरी कितनी होती है?
एक फ्रेशर ट्रक ड्राइवर की सैलेरी कुवैत में 140 से 150 कुवैती दिनार होते है जो इंडियन करेंसी में 40,000 से 45,000 हजार होते है।
ट्रक ड्राइवरों के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?
कनाडा, कुवैत, स्विट्जरलैंड जैसे देश एक ट्रक ड्राइवर के लिए काफी अच्छे माने और समझे जाते है क्योंकि यह ट्रक ड्राइवर की मांग भी अधिक होती है और यह इन्हें वेतन भी अधिक दिया जाता है।
Conclusion
तो दोस्तो कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर को प्रति माह कितना भुगतान किया जाता है? तो इसका उत्तर है कि कुवैत जैसे देश में एक फ्रेशर ट्रक ड्राइवर की सैलेरी 140 से 150 कुवैती दिनार होती है जो इंडियन रुपए में 40,000 से 45,000 रुपए होते है। इसके इलाका कई ऐसी चीजें हैं जो ट्रक ड्राइवर की सैलेरी को प्रभावित करते है जैसे अच्छी कंपनी में काम करना, और लोग डिस्टेंस ट्रैवल करना।
अगर आप कुवैत में ट्रक ड्राइवर की नौकरी पाना चाहते है तो आपको खुद से रिसर्च और तलाश करना होगा इंटरनेट से और जहां से आपको जानकारी मिल सके क्योंकि अगर आप आज अपनी करियर के लिए मेहनत नहीं करेंगे तो फिर कौन है जो करेगा इसलिए आपको थोड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
हमे उम्मीद है कि आपको इस कुवैत में एक ट्रक ड्राइवर को प्रति माह कितना भुगतान किया जाता है? का उत्तर विस्तार से मिल गया होगा और आपको यह केला पढ़ कर अच्छा भी लगा होगा।
अगर आपको इस लेख को पढ़ कर कुछ भी सीखने को मिला हो तक इसे अपने उन दोस्तो में भी शेयर करे जो कुवैत में ड्राइविंग का काम करना चाहते है और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर करे।
धन्यवाद!