कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है? जाने कुवैत में जॉब कैसे मिलेगी?

कुवैत एक ऐसा देश है जिसकी अर्थ व्यस्था विदेशी कामकारों पर निर्भर है। यहां पर रहने वाले ज्यादा तर भारतीय मजदूरी करते है यानी मजदूर है, और इस मजदूरी से इनकी कमाई तो काफी अच्छी खासी हो जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत काफी हद तक भारतीय मजदूरों पर निर्भर है, यहां लग भाग दस लाख भारतीय रहते है जो कुवैत की 21% है। अक्सर लोग यह सवाल करते है कि कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

उसी रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर रहने वाले ज्यादा तर मजदूर कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिल नाडु के रहने वाले है।

इनमें ज्यादा तर भारतीय हेल्थ सेक्टर यानी डॉक्टर और नर्स के तौर पर काम कर रहे है लेकिन हम इस लेख में जानेंगे कि कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है? और हमारे इस लेख का टॉपिक भी यही है।

कुवैत में रह कर काम करना आज के दौर में अधिकतर लोगों का सपना होता है। लेकिन आइए अब हम जानते है कि कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है? बस आप इस लेख को अंत तक पढ़ें आपको इस प्रश्न से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है। हम आपको कुवैत में मजदूरी के बारे में सारी जानकारी देने वाले है।

कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

कुवैत में भारतीय मजदूरों की नौकरी के प्रकार

अगर आप कुवैत में मजदूरी करना चाहते है और आप इसमें इंटरेस्टेड है तो सबसे पहले को आपको यह समझना होगा कि आप को किस सेक्टर्स में काम करना चाहते है क्योंकि कुवैत में भारतीय मजदूरों की मांग कई सेक्टरों में है। इसलिए आइए जानते है कि भारतीय मजदूर अमूमन किस सेक्टर में काम करते है, और कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

1. ड्राइवर (Drivers)

ड्राइविंग के काम जैसे ट्रक ड्राइवर, और बस ड्राइवर की मांग अक्सर कुवैत में रहती है।

2. होटल और रेस्टोरेंट स्टाफ

होटलों में भी कुक, वेटर और क्लीनर के रूप में अक्सर भारतीयों को रखा जाता है।

3. फैक्ट्री और इंडस्ट्रियल वर्कर्स

फैक्ट्री में काम जैसे मैन्युफैक्चरिंग, और वर्कशॉप यूनिट्स में भी भारतीयों को रखा जाता है। इसके इलावा अन्य भी कई काम होते है जो कुवैत में भारतीयों के द्वारा किए जाते है।

4. सुपरमार्केट और मॉल में नौकरी

कुवैत में भारी मात्र भारतीय बड़े बड़े सुपरमार्केट और मॉल में नौकरी करते है। बड़े बड़े सुपरमार्केट में सेल्समैन, कैशियर, स्टोरकीपर, और मैनेजर के तौर पर काम करते है।

5. सुरक्षा गार्ड (Security Guards)

कुवैत में सुरक्षा गार्ड (Security Guards) के काम की भी अच्छी डिमांड है और काफी भारतीय ऐसे है जो कुवैत में इस नौकरी को करते है।

कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

आइए अब जानते है कि कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है? कुवैत में काम करने वाले मजदूरों में भारतीयों की एक बड़ी संख्या है। कुवैत में काम करने वाले भारतीय मजदूरों की न्यूनतम वेतन 100 कुवैती दिनार यानी लगभग 27,200 भारतीय रुपए तय है।

यह बताते चले कि अनसकिल्ड लेबर, हेल्पर और क्लीनर को प्रति महीने 100 कुवैती दिनार दिए जाते है भारतीय रुपयों में यह रकम लग भाग 27,000 के आस पास होती है।

इसके इलावा खेती करने वाले, कार धोने वाले, कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले और बागवानी गैस कटर समेत काम करने वाले मजदूरों को 140 से 170 कुवैती दिनार दिए जाते है यानी करीब 38,000 से लेकर 46,000 रुपए तक भारतीय रुपए दिए जाते है।

स्किल्ड वर्कर, जैसे टेक्निकल, मैकेनिकल, और हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले भारतीयों की सैलेरी 120 से लेकर 200 कुवैती दिनार जो भारतीयों रुपए में 60,00 रुपए तक होते है। बता दे कि एक कुवैती दिनार की कीमत भारतीयों रुपए में 280 रुपए है।

यह भी पढ़ें : क्या पेरू में किसी विदेशी को नौकरी मिल सकती है?

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

यह विभिन्न कंपनियों में ऊपर नीचे हो सकता है। जैसे कि अगर आप बड़े कंपनी में जाते है तो उसकी सैलरी अलग यानी इस वेतन से ज्यादा हो सकती है, इसके इलावा अगर आप स्किल्ड लेबर है तो उसका भी वेतन आपके लिए ज्यादा हो सकता है। लेकिन अमूमन कुवैत में यही सैलरी लेबर के लिए चल रही है।

रिपोर्ट यह बात साबित करती है कि कुवैत दुनिया की सबसे सस्ती जगहों में से एक है यहां पर रहना खाना, और पीना काफी आसान होता है और आप महीने के अंत में अच्छा खास अमाउंट सेव भी कर लेंगे।

कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

भारतीयों मजदूरों के लिए अन्य लाभ और सुविधाएं

कुवैत जैसे बड़े देश में भारतीयों मजदूरों को सैलरी तो अच्छी दी ही जाती है साथ ही साथ इसके इलावा अन्य लाभ और कई कुछ अच्छे सुविधाएं भी दी जाती है।

अगर आप किसी बड़ी कंपनी में मजदूर के तौर पर काम के लिए जाते है तो आपको ओवरटाइम का भुगतान भी दिया जाता है।

कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को फ्री खानपान और रहने की सुविधा भी प्रदान करती है।

इसके इलावा कुवैत में कई कंपनियां के द्वारा मजदूरों को मेडिकल बीमा भी दिए जाते है।

यही वजह है कि अक्सर भारतीय कुवैत में काम करने की इच्छा रखते है और क्यों न हो जब की कुवैत में अच्छी सैलेरी के सतह साह कई अच्छे सुविधाएं भी दी जाती है।

कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

कुवैत में नौकरी कैसे पाएँ?

अगर आप भी कुवैत जैसे देश में नौकरी करने के लिए सीरियस है तो बता दे के इसके लिए आप पास कुछ जरूरी योग्यताएं होना जरूरी है। अगर आप एक अनस्किल्ड लेबर है तो आपके पास कोई खास डिग्री की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर आप एक स्किल्ड वर्कर है जैसे इलेक्ट्रीशियन और डॉक्टर तो आपके पास इस फील्ड की डिग्री होना जरूरी है।

सही नौकरी कहां खोजें?

कुवैत में वर्क करने के लिए सबसे पहले आपको एक सही तरीके से नौकरी खोजने की आवश्यकता है। ऐसे में ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स आपके लिए एक सही तरीका है। जैसे कि NaukriGulf, Bayt, Indeed Gulf, और Monster Gulf, जहां पर अक्सर गल्फ कंट्रीज अपनी वेकेंसीज को पोस्ट करती है।

सबसे से आसान तरीका यह है कि अगर आपके परिवार या फिर दोस्त में कोई कुवैत में काम कर रहा है तो आप उसकी मदद से कुवैत में नौकरी खोज सकते है, उनसे संपर्क करके सारी जानकारी ले सकते है।

इसके बाद का प्रोसेस यह है कि आपके पास सही वीजा होना चाहिए। अगर कुवैत में किसी कम्पनी में आपकी जॉब लगती है तो आमतौर पर वही कंपनी आपके लिए वीजा स्पॉन्सर करती है। इसके इलावा आपके पास वैध पासपोर्ट, और मेडिकल रिपोर्ट जैसे कुछ जरूरी दस्तावेज होना बहुत जरूरी है।

FAQs

क्या कुवैत में बिना वर्क वीज़ा के नौकरी की जा सकती है? 

नहीं, कुवैत में बिना वर्क वीजा के आप नौकरी नहीं कर सकते है। पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना भी दिया जा सकता है इसलिए इससे बचे।

क्या कुवैत में रहने और खाने की सुविधा कंपनियाँ देती हैं?

बिल्कुल, कई कम्पनियां ऐसी जो अपने वर्कर्स को खाने पीने की सुविधा देती है इसके इलावा रहने तक की सुविधा भी दी जाती है।

क्या कुवैत में हिंदी या अंग्रेजी बोलकर काम किया जा सकता है?

जी हां, कुवैत में आप हिंदी या अंग्रेजी बोलकर काम कर सकते है। कितने ही वहां मजदूर ऐसे है जिनकी भाषा हिंदी है और वहां काम करते है और अच्छी सैलेरी प्राप्त करते है।

कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

यह हर किसी के जॉब प्रोफाइल के लिए अलग हो सकता है। एक अनसकिल्ड लेबर, और मजदूर की सेलरी कुवैत में 100 कुवैती दिनार होते है जो इंडियन रुपए में 27,200 होते है।

READ Also : सऊदी अरब में कारपेंटर की सैलरी कितनी होती है?

क्या भारतीय काम के लिए इराक जा सकते हैं?

Conclusion

अब तो आपको इस सवाल की कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है? का उत्तर अच्छे से मिल ही गया होगा। कुवैत में आज भी 10 लाख से भी ज्यादा वर्कर्स और वो मजदूर भारतीय है और भारतीयों को कुवैती सरकार ज्यादा प्रिफरेंस देती है किसी अन्य देश के मुकाबले में इसलिए अगर आप कुवैत में काम पाना चाहते है यह आपने लिए ज्यादा कठिन नहीं होने वाला है। कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?

तो अमूमन अनसकिल्ड लेबर, और मजदूर की सेलरी कुवैत में 100 कुवैती दिनार होती है जो भारतीय रुपए में 27,200 के आस पास बनते है। यह आंकड़ा कंपनियों, स्किल्ड लेबर और अनुभव के लिहाज से अलग अलग हो सकता है।

अमूमन जो भारतीयों मजदूरों को कुवैत में जो सैलरी दी जाती है वो यही रकम दी जाती है इसके वहां भारतीयों मजदूरों को कई सुविधाएं और लाभ भी दिए जाते हैं। इसलिए अगर आप कुवैत में जॉब करना चाहिए तो आपको एक ट्राय तो जरूर करनी चाहिए।

हमे उम्मीद है कि आपको इस प्रश्न कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है? का उत्तर अच्छे तरीके से मिल गया होगा। हमने जो यह जानकारी आपके साथ साझा की है यह हमने ऑथेंटिक वेबसाइट और पोर्टल से इस जानकारी को लिया है, तो इसका आंकड़ा ऊपर नीचे जरूर हो सकता है।

अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो हमारे साथ जुड़े और हमारे अन्य लेख भी पढ़े हम अपने वेबसाइट के जरिए आपको विदेश में नौकरी किस तरह पाए इसी के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

Leave a Comment