कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? संपूर्ण जानकारी

कुवैत एक बेहद ही डेवलप्ड और तेजी के साथ तरक्की करने वाला देश है, हर साल भारत से लाखों की संख्या में लोग कुवैत रोजगार की तलाश में जाते है। कुवैत में आखिर ऐसा है क्या की लोग इतनी भारी तादाद में हर साल जाते है, इसके बारे में हम इस लेख में जानेंगे और इसके इलावा यह भी जानेंगे कि कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है?

काफी लोगों का यह सपना होता है कि वह कुवैत जैसे डेवलप कंट्री में नौकरी करे लेकिन अक्सर उनके पास अच्छी डिग्री ना होने की वजह से उनका यह सपना अधूरा ही रह जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आपके पास कोई ऐसी खास डिग्री नहीं है लेकिन आप किसी भी काम को जानते है जैसे, ड्राइविंग, कारपेंटिंग, और होटलों वाले काम तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है।

लेकिन अगर आप कुवैत में एक मजदूर के तौर पर जाना चाहते है तो इस में भी कोई हर्ज नहीं है यह भी आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। अगर आल कुवैत मजदूरी करने के लिए जान चाहते है तो आपके मन में यह प्रश्न तो जरूर आया होगा कि कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? और अक्सर लोगों का यह सवाल भी होता है।

इस लेख की माध्यम से हम आपको इस प्रश्न कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? का भी उत्तर देंगे इसके इलावा कुवैत में नौकरी कैसे पाए, क्या योग्यताएं होनी चाहिए, और पासपोर्ट ओर वीजा जो कुवैत जाने के लिए आवश्यक है उनके बारे में भी आपको जानकारी देने वाले है तो बस आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? संपूर्ण जानकारी

कुवैत की जॉब में न्यूनतम कितनी सैलरी मिल सकती है?

अगर कोई शख्स कुवैत बिना कोई काम को सीखे और कोई कम पढ़ा लिखा इंसान जान चाहे तो वहां पर वह स्वीपर, और क्लीनर जैसे काम कर सकता है इसमें उन्हें कम से कम 80 से 85 कुवैती दिनार यानी KD तो मिल ही जाएंगे जिनकी मुद्रा भारत में लगभग 21 से 23 हजार के आस पास होती है।

कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है?

कुवैत में भारतीय की मजदूरों की एक बड़ी संख्या वहां मौजूद है जो कुवैत में अलग अलग क्षेत्रों में अपनी भूमिका अंजाम दे रहे है, और हर साल भारत से बड़ी संख्या में लोग कुवैत जैसे देश नौकरी करने के लिए जाते है उनमें पढ़े लिखे लोग भी शामिल होते है और कम पढ़े लिखे जो वहां जा मजदूरी जैसे काम अंजाम देते है।

कुवैत में काम करने वाले एक कम पढ़े लिखे और एक दिहाड़ी मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन 100 कुवैती दीनार तय है जो हमारे इंडियन करेंसी के हिसाब से 27,200 रुपए बनते है। वहीं हमारे इस प्रश्न कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? के हिसाब से प्रतिदिन 3.3 कुवैती दीनार मजदूरी होती है।

Read Also : क्या विदेशियों के लिए जॉर्डन में नौकरी के अवसर हैं? 

कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? संपूर्ण जानकारी

कुवैत में मजदूरी बढ़ाने के तरीके

  • अच्छा अनुभव हो जाने के बाद जैसे 2 से 3 साल का अनुभव आपको अधिक मजदूरी दिल सकता है।
  • कुवैत में जैसे के आप जानते है अरबी भाषा ज्यादा चलती है अगर आपको अरबी भाषा का ज्ञान है तो आप मजदूर होकर भी अच्छा वेतन हासिल कर सकते है।
  • अच्छी कंपनी में आवेदन करने से आपको अधिक वेतन दिया जा सकता है।
  • ओवरटाइम और एकत्र वर्क करने से अधिक कमाई की जा सकती है।

कुवैत में मजदूर की जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

आइए इस प्रश्न कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? को जानने के बाद हम यह बात भी जानेंगे h ki कुवैत में मजदूर की जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? यह भी अक्सर लोगों की तरफ से पूछा जा रहा होता है।

  • कुवैत में मजदूरी के लिए आपके पास वर्क वीजा या फिर वर्क परमिट होने ही चाहिए।
  • आपको थोड़ी बहुत अरबी और इंग्लिश भाषा ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि कुवैत में अक्सर लोग अरबी या इंग्लिश ही बोलते है।
  • अक्सर भारतीय तो वहां हिंदी भाषा का ही उपयोग करते है आपस में बाते करने के लिए।
  • कुवैत में काम करने के लिए आप मेडिकली फिर होने चाहिए क्योंकि कुवैत में अक्सर कंपनिया मेडिकल सर्टिफिकेट को डिमांड करते है मजदूर जैसी नौकरियों के लिए भी।

कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? संपूर्ण जानकारी

कुवैत में मजदूर की जॉब कैसे पाए?

कुवैत में मजदूर की नौकरी पाने के लिए आप क्या कर सकते है आइए उसके बारे में भी जानते है।

  1. कंसलटेंसी एजेंसी
  2. ऑनलाइन आवेदन
  3. दोस्त या रिश्तेदार

कंसलटेंसी एजेंसी

कुवैत में मजदूर की जॉब हासिल करने के लिए आप गल्फ जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी की सहायता के सकते जो आपको कुवैत में मजदूर की नौकरी दिलाने पर सक्षम है और अक्सर लोग गल्फ कंट्रीज में जॉब के लिए इन्हीं गल्फ जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी की मदद लेते है।

गल्फ जॉब कंसल्टेंसी का काम यही होता है कि जो भी गल्फ कॉन्ट्रीज में नौकरी करने की ख्वाहिश रखता है उसे उन कंट्रीज में नौकरी दिलवाना।

अगर आप कुवैत जैसे देश में नौकरी करने में इंटरेस्टेड है तो आपको इन जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी की मदद ले सकते है। लेकिन इसके लिए आपको इन्हें कुछ फीस देने की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास बजट है और आपके सच में कुवैत में जॉब करने पर इंटरेस्टेड है तो आपको इन एजेंसियों की मदद अवश्य लेनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन

कुवैत में मजदूर की नौकरी पाने के दूसरा तरीका यह है कि आप online job portal में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन अक्सर यह देख गया है कि यह तरीका उनका कारगर साबित नहीं होता।

दोस्त या रिश्तेदार

कुवैत में अगर आपका कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार रहता या फिर वह रह कर काम करता है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट मौका हो सकता है कुवैत में नौकरी पाने के लिए।

क्योंकि वह वहां रहता है अगर किसी भी प्रकार की मजदूर की वेकेंसी वहां निकलती है तक उसे मालूम चल जाएगा उसके बाद वह आपको खबर करेगा और आप कुवैत में नौकरी करने के लिए जा सकते है। पासपोर्ट और वीजा के तैयार करने के बाद।

अक्सर देखा गया है कि यह तरीका काफी कारगर साबित होता है कई ऐसे लोग है जो आज कुवैत जैसे देश में काम कर रहे है इस तरीके को अपनाकर की उनका की दोस्त या फिर रिश्तेदार वहां रहता और उसके संपर्क से उसने कुवैत में नौकरी पाई।

कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? संपूर्ण जानकारी

कुवैत का वीजा कितने का है?

अमूमन कुवैत का वीजा हासिल करने में थोड़ा सा वक्त लगता है अगर आप वर्क वीजा यानी नौकरी या जॉब करने के लिए कुवैत का वीजा बनवा रहे है तो इसका खर्चा 15,000 से 20,000 के आस पास लग जाता है। वहीं आप अगर टूरिस्ट वीजा बनवाना चाहते है तो इसका खर्चा कम आता है और इसमें वक्त भी कम लगता है।

FAQs

कुवैत में एक दिन की सैलरी कितनी होती है?

तो कुवैत में एक दिन सैलरी औसतन प्रतिदिन 3.3 कुवैती दीनार मजदूरी होती है।

कुवैत में हेल्पर सैलरी कितनी है?

कुवैत में एक हेल्पर की सैलेरी औसतन 100 से 150 KD यानी कुवैती दिनार होते है जो भारतीय रुपए में 30,000 से 45,000 हजार के आस पास होते है।

कुवैत में सबसे कम सैलरी कितनी होती है?

कुवैत में अमूमन सबसे कम सैलरी होटलों में जो स्वीपर, और क्लीनर का काम करते है उनकी होती है और उनकी सैलरी 80 से 100 कुवैती दिनार के आस पास होती है।

कुवैत में कौन सी नौकरी की ज्यादा मांग है?

कुवैत में सबसे ज्यादा मांग वाली नौकरियों बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेटर की होती है क्योंकि कुवैत अपने बिजनेस फील्ड में काफी तेजी के साथ आगे जा रहा है।

Conclusion

तो कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? इसका उत्तर है कि कुवैत में एक दिहाड़ी मजदूर की वेतन महीने के 100 कुवैती दिनार होते है जो इंडियन करेंसी में लगभग 22,000 के आस पास बनते है। लेकिन अगर आपको अरबी भाषा का ज्ञान है, या फिर आप के पास 2 से 3 साल का अनुभव है, और या फिर आप किसी अच्छी कंपनी में है तो आपको अधिक वेतन मिलने की संभावना होती है इसलिए सारी चीजों को देख कर ही फैसला ले।

कुवैत में काम करना आपकी पूरी जिंदगी को बदल देना का दम रखता है यही वजह है कि हर साल भारी मात्र में भारतीय कुवैत काम के लिए जाते है। 1 कुवैत दिनार की कीमत हमारे देश भारत में लग भग 280 रुपए होते है जो पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा है। इसलिए अक्सर विदेश में नौकरी करने का जब बात करते है तो कुवैत उनकी नजर में सबसे ऊपर होता है।

हमे उम्मीद है कि आपको इस प्रश्न कुवैत में एक दिन की मजदूरी कितनी होती है? का उत्तर मिल गया होगा। अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो , परिवार वाले में, और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर करे ताकि यह हेल्पफुल जानकारी अन्य लोगों को भी मिल सके जो विदेश में नौकरी करने की सोच रहे है या फिर करना चाहते है।

धन्यवाद!

Leave a Comment