दोस्तो kuwait एक ऐसा देश है जहां हर साल लाखों की तादाद में भारतीय काम और जॉब के लिए जाते है क्योंकि कुवैत की करेंसी को दुनिया की सबसे महंगी करेंसी के रूप में देखा जाता है। बता दे कि कुवैत में कुवैती दिनार का चलन है और 1 कुवैती दिनार इंडिया का लग भग 290 रुपए आज के टाइम यानी 2025 में है लेकिन कसर लोगों का यह सवाल होता है कि What is the salary of a light duty driver in Kuwait? तो इसी पर आज हम चर्चा करने वाले है।
अगर आप एक ड्राइवर है और आप यह जानने की कोशिश कर रहे है कि लाइट ड्यूटी ड्राइवर की सैलेरी कुवैत में कितनी होती है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज की इस लेख में हम आपको विस्तार से विषय में जानकारी देने वाले है जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा तो बस आप इस लेख के अंत तक बने रहिए।
कुवैत में हर साल भारी तादाद में भारतीय, नेपाली, और ने देशों के नागरिक लाइट ड्यूटी ड्राइवर के जॉब के लिए जाते है क्या आप भी उन में से एक है और आप यह जानना चाह रहे है कि What is the salary of a light duty driver in Kuwait? तो इस लेख में हम विस्तार से इसी टॉपिक चर्चा करने वाले है सतह ही आपको हम यह भी बताएंगे कि आप कैसे इस जॉब को पा सकते है तो चलिए अब इस लेख को शुरू करते है।
लाइट ड्यूटी ड्राइवर क्या करता है?
अक्सर लोगों यह पता ही नहीं होता है कि यह लाइट ड्यूटी ड्राइवर जो होते है वह क्या करते है यानी उनका कार्य क्या होता है आइए सबसे पहले हम इसी को जानने की कोशिश करते है।
लाइट ड्यूटी ड्राइवर वह होता है जो छोटे वहां जैसे कि सेडान कार, पिकअप ट्रक या मिनी वैन जैसे वाहनों को चलाते है और साथ ही यह लाइट ड्यूटी ड्राइवर आम तौर पर कैसी कम्पनी या फिर सरकारी विभाग के लिए कार्य किया करते है।
Read Also : कतर में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या चाहिए?
इन लोगों का मुख्य काम जो होता है वो यह है कि कैसी व्यक्ति को, या कोई माल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित और समय पर पहुंचाना होता है। इसके इलावा लाइट ड्यूटी ड्राइवर को वहां के देख रख का काम करना भी आना चाहिए जैसे सफाई और मेंटेनेंस का काम ताकि वाहन की कंडीशन अच्छी बने रहे।
What is the salary of a light duty driver in Kuwait?
अब आइए हम इस लेख के एक अहम प्रश्न यानी What is the salary of a light duty driver in Kuwait? के बारे में भी जान लेते है।
कुवैत में एक लाइट ड्यूटी ड्राइवर की सैलेरी आम तौर पर KWD 179 से KWD 500 प्रति माह के बीच में होती है जो के इंडियन करेंसी में लग भग 50 हजार से 1 लाख के बीच में होता है जो इंडिया के मुकाबले काफी अच्छी सैलेरी है।
लेकिन आम तौर पर यह आपके अनुभव के अदार पर ऊपर नीचे हो सकता है इसके इलावा आप कुवैत में किस जगह पर लाइट ड्यूटी ड्राइवर का काम करते है इस पर निर्भर करता है, और कार्य के प्रकार पर अमूमन निर्भर करता है।
कुवैत में लाइट ड्यूटी ड्राइवर की नौकरी कैसे पाए?
Kuwait में लाइट ड्यूटी ड्राइवर कैसे पाए यह काफी अहम प्रश्न है और अक्सर लोग इसे पूछ भी रहे होते है तो कुवैत में लाइट ड्यूटी ड्राइवर की नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ तारीख है जो हम आपको नीचे बिल्कुल विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे।
1. ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स
सबसे पहला तरीका यह है कि आप कुवैत में लाइट ड्यूटी ड्राइवर की नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स का सहारा ले सकते है। इन पोर्टल्स में जाकर सबसे पहले आप इस जॉब को तलाश करिए।
इसके बाद अगर आपको यह जॉब मिल जाती है तो आप सीधे अपना रिज्यूमे सबमिट करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है इसके बाद आपका एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाएगा और आपका एक छोटा सा इंटरव्यू लिया जाएगा।
अगर आप उस इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आपकी नौकरी कुवैत में लग जाएगी और आपका नियुक्ता आपके वर्क परमिट को भी अपने से ही अप्लाई कर देगा जिसकी मदद से आप कुवैत में कानूनी तौर पर नौकरी कर पाएंगे।
इन पोर्टल्स में नौकरी तलाश करे:
- Indeed
- GulfTalent
- Naukri
- NaukriGulf
- Bayt
2. रिक्रूटमेंट एजेंसियों
कुछ ऐसे जॉब दिलवाने वाले रिक्रूटमेंट एजेंसियां भारत में मौजूद है जो एक भारतीय को कुवैत में नौकरी दिलवाना का काम करते है।
इन एजेंसियों में जाकर आप अपने लिए लाइट ड्यूटी ड्राइवर की जॉब के बारे में पता कर सकते है लेकिन इनकी मदद अगर आप लेते है तो आपके इसमें कुछ पैसे भी खर्च होंगे।
यह रिक्रूटमेंट एजेंसियां भारत के बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बंगलौर, लखनऊ और गुजरात जैसे शहरों में मौजूद है आप इनके बारे में सोशल मीडिया की मदद से पता लगा सकते है और जो भी एजेंसी आपके घर से नजदीक पड़े आप वहां जाकर सारी जानकारी को ले सकते है।
3. ऑनलाइन सर्चिंग से
आप खुद से ही इस कार्य को अंजाम दे सकते है यानी आप खुद से ही ऑनलाइन सर्च के द्वारा कुवैत में लाइट ड्यूटी ड्राइवर की नौकरी को तलाश कर सकते है।
आप ऐसे facebook, instagram, our telegram groups को ज्वाइन कर सकते है जो kuwait में नौकरी की जानकारी प्रदान करते है।
इसके इलावा आप यूट्यूब की मदद ले सकते है क्योंकि कई ऐसे यूट्यूबर्स है जो अपने माध्यम से कुवैत में लियो को नौकरी दिलवाने के कार्य करते है इसलिए आप उनका पता लगा कर उनसे राब्ता करके सारी जानकर ले सकते है।
लाइट ड्यूटी ड्राइवर को पाने के लि क्या योग्यता आवश्यक होती है?
- सबसे पहले लाइट ड्यूटी ड्राइवर को पाने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इसके बाद आपके पास कुवैत का वर्क परमिट होना चाहिए जिसकी मदद से आप कुवैत में लीगल तरीके से जॉब करने के लिए एलिजिबल होते है।
- इसके इलावा आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छे अच्छी होनी चाहिए।
- आपके पास्ट में कोई क्रिमिनल केस वगैरा जैसा कुछ नहीं होना चाहिए।
- आपको अरबी भाषा का ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि अधिकतर लोग वहां अरबी भाषा ही कहते है इसके इलावा अंग्रेजी आने से से भी काम चल जाएगा।
FAQs
1. क्या कुवैत में लाइट ड्यूटी ड्राइवर की नौकरी मिलना आसान है?
जी हा कुवैत में लाइट ड्यूटी ड्राइवर मिलना आसान है लेकिन यह अपने देश में नौकरी पाने जितना भी आसान नहीं इसलिए आपको प्रॉपर तरीके से काम करना होगा यानी नौकरी को तलाश करना होगा और आपके पास वह अनुभव भी होना चाहिए जो अक्सर कंपनियों की डिमांड भी होती है तभी आपकी नौकरी आसानी से कुवैत में लग सकती है।
2. कुवैत में एक हाउस ड्राइवर की सैलेरी कितनी होती है?
कुवैत में एक जैसे ड्राइवर की सैलेरी औसत 100 से 150 कुवैती दिनार होते है यह एक फ्रेशर की बात हो रही है जो नया नया क्वाइट में हाउस ड्राइविंग के कार्य को करना शुरू किया है वरना एक अनुभवी ड्राइवर की सैलेरी तो लग भाग 250 से 350 कुवैती दिनार तक होते है।
3. What is the salary of a light duty driver in Kuwait?
एक लाइट ड्यूटी ड्राइवर की सैलेरी कुवैत में औसतन 179 से KWD 500 प्रति माह के बीच में होती है जो इंडियन करेंसी में लग भग 50 हजार से 1 लाख के बीच में होता है। यहां पर भी यह ऊपर नीचे हो सकता है आपके अनुभव, और काम करने के स्थान की वजह से।
4. क्या कुवैत में एक भारतीय नागरिक का जॉब करना सुरक्षित है?
जी हा कुवैत एक शांत और सुरक्षित देश है क्योंकि आज के टाइम पर लाखों की संख्या में भारतीय कुवैत में अन्य अन्य फील्ड में अपनी भूमिका निभा रहे है इसलिए अमूमन कुवैत में नौकरी करना सुरक्षित ही समझा जाता है।
5. कुवैत का वीजा कितने दिन में आता है?
अगर आप कुवैत का वर्क वीजा चाहते है तो अमूमन यह 2 से 3 सप्ताह के अंदर आ जाता है लेकिन कसर इसका प्रोसेस 1 सप्ताह में ही कंप्लीट हो जाता है।
Conclusion
तो What is the salary of a light duty driver in Kuwait? इसका भी उत्तर है कि यह कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे आपके अनुभव, काम करने की जगह, और आपकी भाषा इसके आधार पर ही कुवैत लाइट ड्यूटी ड्राइवर की सैलेरी ऊपर नीचे होती है। कुवैत में एक लाइट ड्यूटी ड्राइवर की सैलेरी औसतन KWD 179 से KWD 500 प्रति माह के बीच में होती है जो इंडियन करेंसी में 50 हजार से लेकर 1 लाख के बीच में होता है।
कुवैत में नौकरी करने के कई लाभ होते है जैसे कई कम्पनियां अपने कर्मचारियों को मुफ्त खाना, रहने का बंदोबस्त और मेडिकल सहलाते भी प्रदान करते है। इसलिए आपका क्वाइट में लाइट ड्यूटी ड्राइवर के रूप में नौकरी करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अब तो आपको इस प्रश्न की What is the salary of a light duty driver in Kuwait? का उत्तर मिल गया होगा अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है इस सवाल से जुड़े तो जरूर हमसे नीचे कमेंट में पीछे हम जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे। इसके इलावा आपको यह लॉस्ट पढ़ कर कैसा लगा हमे नीचे कमेंट में जरूर बताए।
अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो में और सोशल मीडिया हैंडल्स में शेयर करना ना भूले और ऐसे ही इन्फॉर्मेटिव पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
धन्यवाद!