क्या आप भी इस सवाल को लेकर परेशान है की क्या मुझे सऊदी अरब में बिना डिग्री के नौकरी मिल सकती है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको सऊदी अरब में एक कम पढ़ा लिखा व्यक्ति क्या नौकरी कर सकता है इस पर फुल डिटेल में आपको जानकारी देने वाले है तो बस आप इस लेख के अंत तक बने रहिए।
सऊदी अरब में आज के टाइम पर लाखों की तड़फ में इंडियंस काम कर रहे है और उन में पढ़े लिखे और कम पढ़े लिखे भी शामिल है और हर साल भारी तादाद में लोग सऊदी अरब नौकरी की तलाश में जाते है इसलिए अगर आप यह जानना चाहते है कि क्या मुझे सऊदी अरब में बिना डिग्री के नौकरी मिल सकती है? तो बस इस लेख को एक बार पूरा पढ़ ले।
इस ब्लॉग में हम आपको सऊदी अरब में एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति कैसे नौकरी करे और किन क्षेत्रों में एक कम पढ़ा लिखा व्यक्ति आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकता है, और किस तरह सऊदी अरब में कैसे नौकरी खोजे इन सारे सवालों का उत्तर हम इस लेख में देने वाले है तो बस आप इस लेख को एक बार शूरू से लेकर अंत तक पढ़ ले तो चलिए इस लेख को शुरू करते है।
क्या मुझे सऊदी अरब में बिना डिग्री के नौकरी मिल सकती है?
जी हा आप अगर कम पढ़े लिखे व्यक्ति और आप यह चाहते है कि सऊदी अरब में नौकरी करे तो यह आपके एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि सऊदी अरब में कम पढ़े लिखे व्यक्ति को भी नौकरी दी जाती है।
लेकिन यह व्यक्ति के स्किल्स और अनुभव पर निर्भर करता है कि व्यक्ति को किस काम का अनुभव है जैसे कि ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटरिंग, होटल्स और रेस्टुरेंट में वेटर और क्लीनर वाले काम और अन्य कार्य तो आइए इसे हम डिटेल में जानने की कोशिश करते है।
बिना डिग्री वालों के लिए सऊदी अरब में नौकरी के अवसर
आइए क्या मुझे सऊदी अरब में बिना डिग्री के नौकरी मिल सकती है? के बाद हम बिना डिग्री वाले लोगों के लिए किन किन नौकरी के अवसर मौजूद है सऊदी अरब में वह भी विस्तार से जानते है।
ड्राइविंग क्षेत्र में नौकरी
अगर आप ड्राइविंग के कार्य जानते है और आप एक अनुभवी ड्राइवर है यानी आपको ड्राइविंग में 2 से 3 सालों का अनुभव है तो आपके लिए सऊदी अरब में नौकरी के अवसर मौजूद है।
ड्राइविंग के क्षेत्र में आप होटल ड्राइवर, हाउस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर, टैक्सी ड्राइवर, और डिलीवरी ड्राइवर जैसे कार्य कर सकते है जो अक्सर कम पढ़े लिखे व्यक्ति करते है।
2. क्लीनर और सेफ्टी स्टाफ
सऊदी अरब में आप हॉस्पिटल, होटल, और रेस्टुरेंट में एक क्लियर और सेफ्टी स्टाफ के तौर पर भी काम कर सकते है क्योंकि सऊदी अरब में ऐसी नौकरियों की काफी मांग होती है इसलिए इस श्रेत्र में नौकरी मिलना आपके लिए आसान हो सकता है।
3. कारपेंटरिंग के कार्य
अगर आप एक कारपेंटर है और कारपेंटरिंग के कार्य को अच्छे से जानते है और 2 से 4 सालों का नौभाव भी है तो आपके लिए सऊदी अरब में कारपेंटरिंग का काम करना काफी आसान हो जाता है। सऊदी अरब में आप किसी कम्पनी में भी कारपेंटरिंग की नौकरी कर सकते है और अगर आप चाहे तो अपना बिजनेस भी सऊदी अरब में शुरू कर सकते है।
4 दिहाड़ी मजदूर के तौर पर कार्य
एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति को सऊदी अरब में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर भी नौकरी मिलती है और साथ ही आप एक हेल्पर के तौर पर भी सऊदी अरब में नौकरी कर सकते है।
Read Also : सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है?
House driver jobs in azerbaijan for indian ?
सऊदी अरब में नौकरी कैसे पाए?
एक महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि सऊदी अरब में हम जॉब कैसे पाए सकते है तो यह आसान बिल्कुल भी नहीं होने वाला है वो भी भारत से रहकर लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है क्योंकि भारत ही से लाखों लोग सऊदी अरब में आज के टाइम पर नौकरी करते है तो आइए हम जानते है कि वो कौन कौन से तरीके है जिसकी मदद से हम सऊदी अरब में नौकरी पा सकते है।
1. जॉब पोर्टल्स की मदद से
सऊदी अरब में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स का सहारा ले सकते है। जैसे कि बायट, गल्फटैलेंट और नौकरीगल्फ जैसी वेबसाइटें अच्छी साइटें हैं जिसमें अक्सर कंपनिया अपनी जॉब्स को पब्लिश करती है आप वहां जाकर डायरेक्ट अपने जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
2. भारतीय एजेंसियां से संपर्क करे
भारत में मौजूद ऐसी नौकरी दिलवाने वाली एजेंसिया की मदद से भी आप सऊदी अरब में नौकरी पा सकते है, और यह एजेंसियां भारत के बड़े शहरों में स्थित है जैसे मुंबई, दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई, और हैदराबाद जैसे शहरों में मौजूद है।
3. कम्पनी की वेबसाइट
डायरेक्ट आप कंपनियों की वेबसाइट में जाकर अपने योग्यता के अनुसार जॉब तलाश कर सकते है और सौंफ अरब में जॉब पा सकते है।
4. सोशल मीडिया
सऊदी अरब में एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति को जॉब पाने के लिए यह सबसे कारगर तरीका हो सकता है। सोशल मीडिया पर आप सऊदी अरब के कम्पनियों के सोशल लिंक्स को ट्विटर और लिंक्डइन पर फॉलो करे।
ऐसे में जो भी इनफॉर्मेशन वह अपने लिंक्स से शेयर करेंगे आपको उसकी इनफॉर्मेशन मिलते रहेगी।
5. दोस्त या रिश्तेदार की मदद ले
सऊदी अरब में जॉब पाने का यह सबसे आसान तरीका है कि अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार सऊदी अरब में रहता है या फिर जॉब करता है तो आप उनसे संपर्क कर सकते है और उनसे जॉब के बारे में बात करते है।
इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत लोगों ने सऊदी अरब और अन्य देशों में भी नौकरी प्राप्त की है इसलिए आपको अपनी पूरी कोशिश तो जरूर करनी चाहिए।
सऊदी अरब में नौकरी करने के लिए क्या योग्यताएं लगती है?
आइए क्या मुझे सऊदी अरब में बिना डिग्री के नौकरी मिल सकती है? के बाद हम सऊदी अरब में नौकरी के करने के लिए क्या योग्यताएं आवश्यक होती हैं उनके बारे में भी जान लेते है।
- सऊदी अरब में अधिकतर लोग अरबी भाषा का उपयोग करते है इसलिए आपको अरबी समझनी और बोलनी आणि चाहिए, इसके इलावा आपको हल्की फुल्की अंग्रेजी भी आणि चाहिए वैसे तो आपको सऊदी में काफी लोग ऐसे मिल जानेंगे जो हिंदी में ही बाते करते है।
- सऊदी काम के लिए आपके पास सऊदी का वर्क वीजा या वर्क परमिट होना आवश्यक है इसके बिना आप सऊद अरब में कानूनी तौर पर नौकरी कर सकते है और पकड़े जाने पर आप जो जुर्माना और सजा भी हो सकती है।
- सऊदी अरब में नौकरी के लिए आपको सऊदी के सारे कानूनों और संस्कृति के बारे में जानने की काफी आवश्यकता है ताकि आपका सऊदी में कार्य करना आसान हो जाए।
- सऊदी अरब में कार्य करने के लिए न्यूनतम उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
Conclusion
तो क्या मुझे सऊदी अरब में बिना डिग्री के नौकरी मिल सकती है? इसका उत्तर है हा आप अगर कम पढ़े लिखे है तो आप सऊदी अरब में नौकरी कर सकते है लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति के पास अच्छी वर्क स्किल्स जिस काम को आप सऊदी अरब में करना चाहते है उस कार्य में आप काफी अनुभवी होने चाहिए ताकि आपकी नौकरी सऊदी अरब में आसानी से हो सके।
सऊदी अरब में नौकरी करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि भारत से काफी ज्यादा तादाद में लोग सऊदी अरब में नौकरी कर रहे है उनमें पढ़े लिखे और कम पढ़े लिखे दोनों शामिल है।
इसलिए अगर आपको यह केला पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो में और सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर ताकि और लोगों को भी इस जानकारी का लाभ उठा सके और ऐसे ही इन्फॉर्मेटिव पोस्ट्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1. क्या सऊदी अरब में नौकरी पाना आसान है?
हा सऊदी अरब में नौकरी पाना आसान है लेकिन अपने देश में नौकरी पाने जितना भी आसान नहीं है इसके लिए आपको काफी मेहनत करने की आवश्यकता है और इस लेख में बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है।
2. सऊदी अरब में सबसे ज्यादाकिस श्रेत्र में काम पढ़े लिखे लोगों को नौकरी मिलती है?
एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा नौकरी जो सऊदी अरब में दी जाती है वह इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटरिंग, दिहाड़ी मजदूर और हेल्परिंग के कार्य में सबसे ज्यादा नौकरी दी जाती है
3. क्या सऊदी अरब में काम करने के लिए मुझे अरबी भाषा जानना आवश्यक है?
सऊदी अरब में नौकरी के लिए आपके पास अरबी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है लेकिन इतना भी नहीं क्योंकि आज के टाइम अक्सर लोग आपको सऊदी अरब में हिंदी बोलते हुए मिल जाएंगे लेकिन वहां के जो निवासी होंगे वह आपको अरबी और इंग्लिश भाषा का उपयोग करते ही नजर आएंगे।
4. क्या मुझे सऊदी अरब में बिना डिग्री के नौकरी मिल सकती है?
जी हा सऊदी अरब में एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति को आसानी से नौकरी मिलती है इसलिए अगर आप भी सऊदी अरब में काम करने की प्लानिंग बना रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि सऊदी अरब में नौकरी करने के काफी लाभ आपको दिए जाते है।
5. क्या सऊदी अरब में नौकरी करने के लिए मुझे वीजा की आवश्यकता होगी?
जी हा सऊदी अरब में रहने के लिए या फिर कार्य करने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता पड़ती ही है इसलिए बिना वीजा के आप सऊदी अरब में नौकरी नहीं कर सकते है।