दोस्तो इस बात से तो हम सब वाकिफ है कि सऊदी अरब आज के टाइम पूरी दुनिया का सबसे तेजी से ग्रो होने वाला देश है। लेकिन क्या आप जानते है कि सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है? अगर नहीं तो आपको इस लेख को एक बार शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हम सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी के बारे में विस्तार रूप से चर्चा करेंगे और आपको जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
विज़न 2030 के तहत यहां बुनियादी ढांचे, जैसे नए शहरों और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर भारी निवेश किया जा रहा है, जिसकी वजह से सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही और उसी के साथ इलेक्ट्रीशियन की सैलेरी में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल था कि सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है? तो हमे इस लेख को लिखने की जरूरत पड़ी।
इस लेख में हम यह तो जानेंगे कि सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है? साथ यह भी जाएंगे कि आप कैसे सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी को पा सकते है, कौनसी योग्यताएं की जरूरत और जॉब पाने के लिए कितना खर्चा होगा इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे तो आप इस लेख को एक बार पूरा पढ़ें।
इलेक्ट्रीशियन का रोल और जिम्मेदारियां
बीतते हुए वक्त के साथ सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है क्योंकि इलेक्ट्रीशियन का बहुत बड़ा रोल है सऊदी अरब में ओर और भी कई अन्य गल्फ कंट्रीज में। सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की जरूरत और भूमिका निर्माण, मरम्मत, और बिजली संबंधी सिस्टम में अक्सर होती है। इसके इलावा औद्योगिक प्लांट्स, और आवासीय कॉम्प्लेक्स में भी एक इलेक्ट्रीशियन की जरूर पढ़ती है।
यह तो हमने सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की मांग, रोल और जिम्मेदारियां के बारे में जाना। आइए अब हम जानते है कि सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है?
सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है?
आमतौर पर यह देख गया है कि सऊदी अरब में एक फ्रेशर इलेक्ट्रीशियन की सैलेरी SAR 3,000 से लेकर SAR 3,417 प्रति माह तक दी जाती है जो इंडियन करेंसी में लगभग 50 से 60 हजार बनते है।
लेकिन कई ऐसे फैक्टर है जो एक इलेक्ट्रीशियन की सैलेरी को प्रभावित करते है। जैसे कि यह कंपनी पर भी निर्भर करता है, अक्सर सरकारी स्थान और कंपनियों में प्राइवेट कंपनी के मुताबिक 10 से 15% से अधिक वेतन दी जाती है, इसके इलावा उस इलेक्ट्रीशियन का वर्क एक्सपीरियंस और वह काम को किस तरह से जानता है और कितना जानता है और कितने सालों का एक्सपीरिया मौजूद है।
यदि आप एक इलेक्ट्रीशियन हैं और आपके पास 3 से 4 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी सऊदी अरब में 70 से 80 हजार तो आराम से मिल जाएगी।
READ Also : फिजी में सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरी कौन सी है?
Hotel house driver jobs in azerbaijan for indian
सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी कैसे पाए?
दोस्तो सऊदी अरब में जब पाने के लिए मै आपको दो तरीके बताता हु। एक पहला तो यह आप मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मौजूद कंसल्टेंसी ऑफिस से निकलने वाली जॉब असाइनमेंट पेपर को देख सकते हैं आप उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करे वहां पर असाइनमेंट पेपर को निकाला जाता है
दूसरा तरीका यह है कि आप सोशल मीडिया के मदद से आप सऊदी अरब में बड़ी बड़ी कंपनियों के बारे में जाने और उनके वेबसाइट में जाए डायरेक्ट उन्हें अपना सीवी और रिज्यूमे को भेजे अगर उन्हें आल पसंद आते है अगर उन्हें लगता है कि आप उनके लिए कारगर साबित हो सकते है तो आपकी नौकरी लगने के चांसेज बढ़ जाते है सऊदी अरब में।
साथ ही बता दे दोस्तों की यह एक दिन में नहीं होगा आपको बल्कि आपको डेली बेसिस पर 1 से 2 घंटे रिसर्च करने के लिए लगने होंगे। आपको खुद ही से मेहनत करना होगा अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है यह सोशल मीडिया पर फालतू वीडियो से कुछ नहीं होगा आपको अपने करियर के लिए खुद ही मेहनत करनी पड़ेगी।
सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की जॉब पाने के लिए क्या योग्यताएं की जरूरत है?
अब बात करें कि कौनसी योग्यताएं की आपको जरूर पढ़ेगी सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की जॉब पाने के लिए तो आपको नॉर्मल बीटेक, डिप्लोमा या फिर आईटीआई की डिग्री की जरूरत पड़ती है वो भी इलेक्ट्रीशियन सब्जेक्ट को लेकर।
अगर आपके पास कोई ऐसी डिग्री नहीं या फिर आपने कही से इलेक्ट्रीशियन के काम को सीखा है तब भी आप सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी कर सकते है।
सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन का काम किस प्रकार से होता हैं?
आमतौर पर सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन के काम दो प्रकार से हो सकते है। एक तो यह कि आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट कम्पनी में जॉब करे दूसरी यह की खुद का बिजनेस सऊदी अरब में करे या फिर ठेकेदारी का काम करे।
सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन का काम अक्सर बड़ी बिल्डिंग्स, होटलों, हॉस्पिटलों, कॉलेजों, फैक्ट्रीयों में वायरिंग का काम कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें : कुवैत में भारतीय मजदूरों की सैलरी कितनी होती है?
सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन को क्या-क्या सुविधाएं मिलती है?
सऊदी अरब अपने वर्कर्स को कई तरह की सुविधाएं डिंप्रोवाइड करती है और खास करके एक इलेक्ट्रीशियन की सुविधाएं की बात करे तो:
सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन के काम के लिए अच्छी सैलेरी के साथ आपको अन्य सुविधाएं मिलती है। जैस खाने पीने का इंतेज़ाम, रहने के लिए मकान और कई कम्पनियां अपने कर्मचारी को मेडिकल बीमा भी प्रोवाइड करती है, इसके इलावा अपने घर जाने के लिए सालाना एयर टिकट भी प्रदान करती है कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को ईद और नए साल में बोनस भी प्रोवाइड करती है।
FAQ
क्या बिना अनुभव के सऊदी अरब में जॉब मिल सकती है?
हा बिना निभाव के सऊदी अरब में काम मिल सकता है जिसकी सैलरी 1500 रियाल के आस पास या इससे कम होती है। अधिक सैलरी के लिए कम से कम 2 साल का अनुभव होना तो जरूरी होता है।
रियाद vs दम्माम: कहा अधिक सैलरी मिलती है?
दम्माम के तुलना में रियाद में 10 से 15% अधिक सैलरी दी जाती है। लेकिन वहां लिविंग कॉस्ट भी ज्यादा होता है।
सऊदी अरब में कितने घंटे काम करते हैं?
सऊदी आराम में कम से कम 8 घंटे ड्यूटी टाइमिंग होती है इसके इलावा अगर अधिक काम करते है तो एक्स्ट्रा पैसे आपको दिए जाते है।
सऊदी अरब का वीजा कितने का बनता?
सऊदी में चाहे आप काम के लिए जाए या फिर घूमने वीजा आपके पास होना चाहिए क्योंकि इसे बिना तो आप सऊदी अरब नहीं जा सकते कर बात करे वीजा की भारतीयों को सऊदी अरब का वर्क वीजा बनाने के लिए 45,000 से 50,000 के आस पास लगते है।
क्या सऊदी में अरब में नौकरी मिलना आसान है?
हा सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी पाना कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको एक प्रॉपर तरीका फॉलो करना होगा और आपके पास सऊदी अरब का वर्क परमिट या वर्क वीजा होना चाहिए वरना इसके बिना तो तक आप सऊदी अरब में नौकरी नहीं कर सकते है।
Conclusion
तो सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है? तो यह आमतौर पर आपके वर्क एक्सपीरियंस, काम कितना आता है और कंपनी के आधार अलग अलग हो सकता है। एक फ्रेशर जो सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की जॉब करता है उसकी सैलरी आमतौर पर 3,000 रियाल के आस पास होती है जो इंडियन रुपए में 40 से 45 हजार होते है। अगर आप सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक रिज्यूम और सीवी तैयार करना होगा इसके बाद ही सारी प्रोसेस शुरू होती है।
दोस्तो हमे उम्मीद और आशा है कि आपको इस अहम और महत्वपूर्ण सवाल सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है? इस पर विस्तार रूप से जानकारी हासिल हो गई होगी, और इस टॉपिक सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है? पर यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हुई होगी।
अगर आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया हैंडल्स में शेयर करना ना भूले। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछे, हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।