What is the salary of 1 Labour in Kuwait?

कुवैत जैसे देश में नौकरी करना एक भारतीय के लिए काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि कुवैत एक ऐसा देश है जहां आज के टाइम पर लाखों की संख्या में भारतीय रहते है और अपने अपने फील्ड में अपनी भूमिका निभा रहे है वहीं पर और भी कई लोगों का यह सवाल होता है कि What is the salary of 1 Labour in Kuwait? यह सवाल अपने उसूलों पर तो काफी महत्वपूर्ण है।

कुवैत को पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा अमीर देशों में शामिल किया जाता है क्योंकि यहां कि करेंसी पूरी दुनिया पूरी दुनिया सबसे ज्यादा महंगी करेंसी जिसे (KWD) यानी कुवैती दिनार कहा जाता है और कुवैत का एक कुवैती दिनार इंडिया का लग भग 283 रुपए के आस पास है और यह दिन ब दिन बढ़ ही रही है यही वजह है कि कई लोग यह सपना देखते है कि वह कुवैत जैसे देश में नौकरी करे।

किसी भी देश में नौकरी करने से पहले वहां की सैलेरी स्ट्रक्चर को समझना लेना किसी भी व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है इसलिए यह सवाल What is the salary of 1 Labour in Kuwait? हर उस व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो कुवैत में एक लेबर की नौकरी को पाना चाहता है।

तो इस लेख में हम आपको कुवैत की सैलेरी पर एक डिटेल गाइड देने वाले है तो बस आप इस लेख को एक बार शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए अब हम इस लेख को शुरू करते हैं और इस प्रश्न पर What is the salary of 1 Labour in Kuwait? पर सबसे पहले बात करते है।

What is the salary of 1 Labour in Kuwait?

What is the salary of 1 Labour in Kuwait?

कुवैत में एक सामान्य मज़दूर यानी कि लेबर की सैलेरी आम तौर पर 80 to 120 कुवैती दिनार प्रति माह होते है जो इंडियन करेंसी में यह 18,000 से 30,000 के आस पास होती है।

इसके इलावा एक मजदूर और लेबर की सैलेरी उस के वर्क प्लेस, काम के प्रकार, और कम्पनी पर भी निर्भर कर सकता है लेकिन आम तौर पर एक लेबर की सैलेरी कुवैत में इतनी ही होती है।

Kuwait में एक मजदूर की सैलेरी कैसे पाए?

कुवैत में एक मजदूर की नौकरी पाना संभव है एक भारतीय नागरिक के लिए लेकिन इसके लिए आपको प्रॉपर तारीख से काम करने की आवश्यकता है तो आइए हम जानते है कि एक भारतीय कुवैत में मजदूर की नौकरी कैसे पाए उसके तरीके के बारे में जानते है।

Read Also : कुवैत में ड्राइवर की बेसिक सैलरी कितनी होती है?

1. जॉब कंसल्टेंसी ऑफिस 

कुवैत में मजदूर की सेलरी पाने के लिए आप जॉब कंसल्टेंसी ऑफिस की सहायता ले सकते है सबसे पहले आपको अपने घर के सबसे नजदीक ऐसे जॉब कंसल्टेंसी ऑफिस का पता लगाना होगा जहां आप आसानी से जा सके।

उसके बाद वहां पहुंचकर आप अपने कुवैत के नौकरी के बार में पता लगाएंगे और वहां के कर्मचारियों से मिलेंगे और सबसे पहले नौकरी की जानकारी लेंगे उसके बाद अगर आप चाहे तो वही से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।

लेकिन इसमें ध्यान रहे कि अगर आप कंसल्टेंसी ऑफिस का सहारा लेते है तो इसमें आपके कुछ पैसे भी खर्च हो सकते है लेकिन अक्सर लोगों की नौकरी इस माध्यम से लगते हुई देखी गई है।

What is the salary of 1 Labour in Kuwait?

2. ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स 

दूसरा तरीका यह है कुवैत में नौकरी पाने का की आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स का सहारा ले कई ऐसे जॉब पोर्टल्स है जो कुवैत आउट अन्य देशों के उपलब्ध नौकरियों की जानकारी प्रदान करती है और कम्पनियां अपनी नौकरियों को इन पोर्टल्स में सबमिट करती है ताकि सही व्यक्ति उस नौकरी को पा सके।

इन ऑनलाइन पोर्टल्स का सहारा ले:

  • Glassdoor
  • Naukri
  • GulfTalent
  • LinkedIn
  • Edarabia
  • Indeed
  • Bayt

3. दोस्त या रिश्तेदार 

तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण तरीका यह है कि अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार कुवैत में रहता है या कोई जॉब करता है तो आप उन की भी मदद ले सकते है कुवैत में मजदूर की नौकरी पाने के लिए.

सबसे पहले आप उन से संपर्क करे उसके बाद उनसे कुवैत में मजदूरी और लेबर वाले कार्य के बारे में पूरी जानकारी ले क्योंकि वह कुवैत में रहते है तो उन्हें वहां की काफी सारी चीजों के बारे ज्ञान होगा यह तरीका काफी लोगों के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है और लोगों की नौकरी भी इस तारीख से लगी है।

कुवैत में एक हेल्पर की सैलेरी कितनी होती हैं?

What is the salary of 1 Labour in Kuwait?

आइए अब हम अपने महत्वपूर्ण प्रश्न What is the salary of 1 Labour in Kuwait? के बाद ऐसे सवालों के बारे में भी जान लेते है जो अक्सर लोग पूछ रहे होते है।

Kuwait में एक हेल्पर की सैलेरी उसके काम पर और कम्पनी पर निर्भर करती है लेकिन अमूमन कुवैत में एक हेल्पर की सैलेरी 100 to 120 KWD यानी कि कुवैती दिनार होते है जो इंडियन रुपए में 20,000 से 30,000 हजार रुपए बनते है।

अगर बात करे एक हेल्पर की काम की तो हेल्पर की काफी सफाई करना, समानों को उठाना, या काम के स्थान पर लोगो की बेसिक मदद करना ऐसे ही कार्य एक हेल्पर की तरफ से किए जाते है।

एक बार और भी है कि एक हेल्पर कुवैत में अगर ओवरटाइम कार्य करते है तो उन्हें उनकी सैलरी से अधिक नौकरी दी जाती है।

कुवैत में एक taxi Driver की सेलरी कितनी होती है?

एक टैक्सी ड्राइवर का काम बेहद ही मेहनत से भरा कार्य है क्योंकि कुवैत जैसे देश जहां बहुत अधिक गर्मी पड़ती है वहां एक टैक्सी ड्राइवर का कार्य करना लोगों के लिए मुश्किल होता है।

कुवैत में एक टैक्सी ड्राइवर की सैलेरी आम तौर कर 250 से 400 कुवैती दिनार (KWD) प्रति माह होते है जो इंडियन रुपए में 60,000 से 1,00,000 के बीच में होते है इसके इलावा टैक्सी ड्राइवर अगर अधिक काम करता है यानी कि ओवरटाइम तो उसे इससे भी अधिक सैलरी मिलती है।

वहीं अगर कोई इंडिया में रहकर एक टैक्सी ड्राइवर के काम को करते है तो इतनी सैलेरी तो नहीं हो सकती है इसलिए अक्सर लोग ड्राइविंग के कार्य को कुवैत और अन्य खाड़ी देशों में करने की कोशिश करते है।

What is the salary of 1 Labour in Kuwait?

FAQs

1. कुवैत जाने का कितना खर्चा लगता है?

अगर आप जॉब के लिए कुवैत जाना चाहते है तो आम तौर पर इसका खर्च 70,000 से 1,00,000 के बीच में आता है और इसी के अंदर आपके सारे खर्चे इंक्लूडेड होते है और अगर आप घुमन के लिए कुवैत जाना चाहते है तो उसका खर्चा अलग आता है।

2. कुवैत में 1 दिन की सैलेरी कितनी होती है?

कुवैत में 1 दिन की सैलेरी कितनी होती है यह आपके वर्क प्रोफेशन और कार्य स्थान पर निर्भर करता है अगर आप लेबर के तौर पर कुवैत में काम करते है तो आम तौर पर 1 दिन की सैलेरी वही 3.3 कुवैती दीनार मजदूरी दी जाती है जो इंडियन रुपए में 910.19 रुपए होते है।

3. क्या कुवैत में एक भारतीय का नौकरी करना सुरक्षित है?

कुवैत में एक भारतीय का नौकरी करना आम तौर पर सुरक्षित ही समझा जाता है लेकिन आम तौर पर आपको अपने तरफ से पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है कुवैत में नौकरी के लिए आपके पास वर्क वीजा और वर्क परमिट होना चाहिए जिससे आप कुवैत में कानूनी तौर पर नौकरी करने के लिए एलिजिबल होते है।

4. कुवैत का वर्क वीजा कितने का होता है?

आम तौर पर कुवैत का वर्क वीजा का खर्च 50 कुवैती दिनार (KWD) का होता है, जो कि लगभग ₹11,125 भारतीय रुपये के बराबर है इतना खर्च तो आसानी से कुवैत का वर्क वीजा में आता है इसके इलावा वीजा के प्रकार काफी अलग अलग भी होते है। यह उस वर्क वीजा का खर्च जो कोई व्यक्ति कुवैत में नौकरी के लिए जाते है।

5. कुवैत का वर्क वीजा कितने दिनों में आता है?

कुवैत का वर्क वीजा आम तौर पर 15 से 20 दिनों के अंदर आ जाता है और ज्यादा से ज्यादा 1 महीने का समय लग जाता है इसके इलावा यह कितनी जल्दी आएगा यह कुछ स्थितियों पर भी निर्भर करता है जैसे अगर आप के सारी दस्तावेज सही होते है तो इसका समय कम लगता है और जल्द से जल्द आपका वर्क वीजा आप तक पहुंचता है।

Conclusion

तो What is the salary of 1 Labour in Kuwait? इसका उत्तर है 80 to 120 कुवैती दिनार जो एक लेबर यानी कि मज़दूर को दी जाती है जो कुवैत में दिहाड़ी मजदूरी के कार्य करने जाते है बताते चले कि यह सैलरी आम तौर पर दी जाती है वरना अगर कोई व्यक्ति अधिक समय कार्य करता है तो उसे अधिक सैलरी दी जाती है इसके इलावा यह सैलरी आपके कार्य स्थान पर भी काफी निर्भर करती है।

अगर आप कुवैत जैसे देश में नौकरी करने की सोच रहे है तो यह अपीलीय एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि कुवैत की करनेकी पूरी दुनिया की सबसे महंगी करेंसी जिसे अगर आप 100 कुवैती दिनार भी अगर कोई में रहकर हासिल कर लेते है तो आप इंडिया के 27 से 28 हजार रुपए आसानी से हासिल कर लेंगे।

तो अब अगर आपको इस प्रश्न What is the salary of 1 Labour in Kuwait? का उत्तर मिल गया हो तो हमे नीचे कमेंट में जरूर बताए इसके इलावा अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है इस विषय से जुड़ी तो आप हम से नीचे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह लेख को पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करना ना भूले और ऐसे ही इन्फॉर्मेटिव पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment